scorecardresearch
 

NEET-JEE पर नेता-अभिनेता सब कूदे, सोशल मीडिया पर आईं ये प्रतिक्र‍ियाएं

JEE Main NEET Exam 2020: देश की दो बड़ी परीक्षाओं पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब परीक्षा बस कुछ ही कदम दूर है. लेकिन इसे स्थगित करने की मांग अभी भी कम नहीं हुई है. देखें सोशल मीडिया र‍िएक्शंस...

Advertisement
X

JEE Main NEET Exam 2020: इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश द‍िलाने वाली जेईई मेन और मेडिकल और डेंटल कॉलेजों के लिए होने वाली नीट परीक्षा सितंबर में होगी. सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद एनटीए (नेशनल टेस्ट‍िंग एजेंसी) ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. लेकिन अभी भी सोशल मीडिया पर इस परीक्षा के स्थगन की मांग को लेकर आंदोलन जारी है. अब छात्रों की इस मांग के साथ नेता-अभ‍िनेता सभी कूद पड़े हैं.

Advertisement

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कुछ देर पहले JEE और NEET परीक्षा पर आई कांग्रेसी नेता प्रियंका वाड्रा की प्रतिक्र‍िया पर व्यंग्यात्मक लहजे में ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि प्रियंका सेफ्टी की स्पेलिंग गलत लिख रही हैं और लाखों बच्चों के भविष्य पर बात कर रही हैं जो कि प्रत‍िष्ठ‍ित संस्थानों में प्रवेश लेने जा रहे हैं. 

सपा नेता और यूपी के पूर्व सीएम अख‍िलेश यादव ने कहा कि JEE, NEET की परीक्षा कराने पर आमादा भाजपा बताए कि इस परीक्षा के बाद किस तारीख से संस्थानों को खोलेगी, कब चयन की प्रक्रिया पूरी होगी, कब से क्लासेज शुरू होंगी. जब ये तय ही नहीं है तो सरकार किसके दबाव में ये हड़बड़ी कर रही है?

वहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के माहौल में JEE और NEET परीक्षा देने जाने वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिवावकों की बात सुनना जरूरी है. ये बच्चे देश के भविष्य हैं. छात्र-छात्राओं की चिंताओं को संवेदना से देखना होगा न कि हठ और राजनीतिक दृष्टि से. 

वहीं इस मामले में दो केंद्रीय मंत्र‍ियों ने भी ट्वीट किया है. दोनों ने दिल्ली सरकार पर तंज करते हुए लिखा है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने लिखा कि कैसा कमाल है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि कोरोना नियंत्रण में है और मेट्रो ट्रेन शुरू होना चाहिए और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया कह रहे हैं कि कोरोना बढ़ रहा है और परीक्षाएं स्थगित होनी चाहिए. क्या यही राजनीति है?

Advertisement

JEE Main NEET Exam पर अभ‍िनेता सोनू सूद ने भी प्रत‍िक्र‍िया दी है. 

Advertisement
Advertisement