JEE Main 2021: जेईई मैन्स 2021 के मार्च सत्र के लिए आवेदन करने का आज आखिरी दिन है. आज के बाद आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी. इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक छात्र और जो फरवरी सत्र से अपने स्कोर में सुधार करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट jeemain-nta.nic.in पर दूसरे सत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं. इंजीनियरिंग प्रवेश आवेदन प्रक्रिया 2 मार्च से शुरू हुई, और उम्मीदवार 6 मार्च तक ऑनलाइन अपना शुल्क अदा कर सकते हैं.
6 मार्च उम्मीदवारों के विवरणों में किसी भी सत्र, विषय और श्रेणी में कोई भी बदलाव करने के लिए अंतिम है. मार्च, अप्रैल और मई में तीन और सत्रों को जोड़ते हुए इस वर्ष JEE Main 2021 के प्रयासों को दोगुना किया गया है. मार्च सत्र में परीक्षाएं 15 से 18 मार्च तक आयोजित होनी हैं.
मार्च सत्र केवल पेपर 1 (बीई / बीटेक) के लिए आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवार जो पेपर 2 (BArch, BPlanning) के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें मई सत्र के लिए अप्रैल में आवेदन करना होगा.
आवेदन कैसे करें
- आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसपर: "जेईई (मुख्य) मार्च 2021 सत्र लिखा हो.
- उस लिंक पर क्लिक करें और आवेदन फॉर्म भरें
- अपने फोटो और हस्ताक्षर को स्टैन करके अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.