शुक्रवार को जेईई मेन्स के नतीजे जारी कर दिए गए. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन के नतीजों की घोषणा कर दी है. परिणाम के मुताबिक 24 बच्चों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं. बता दें कि ये इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा कोरोना महामारी को देखते हुए दो बार स्थगित की गई थी.
पीटीआई की खबर के मुताबिक 100 परसेंटाइल स्कोरर सबसे अधिक तेलंगाना में हैं. वहां 8 बच्चों ने पूरे अंक हासिल किए हैं. उसके बाद दिल्ली का स्थान है जहां 5 बच्चों ने पूर्णांक हासिल किए हैं. राजस्थान के 4 बच्चों ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 3, हरियाणा में दो और गुजरात, महाराष्ट्र में एक-एक बच्चे ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है.
इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)- मेन्स का आयोजन कोरोना महामारी के मद्देनजर कड़े सावधानियों और सोशल डिस्टेंसिंग के उपायों के बीच 1 से 6 सितंबर तक किया गया था. देश भर के परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के अलग प्रवेश और निकास, गेट पर सैनिटाइटर, मास्क का वितरण और उम्मीदवारों के बीच दूरी बनाए रखने के साथ कतार लगवाई गई थी.
पीटीआई की खबर में दावा किया गया है कि कुल 8.58 लाख उम्मीदवारों ने IIT, NIT और केंद्र द्वारा वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (CFTI) में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए JEE-Mains परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, जबकि उनमें से केवल 74 प्रतिशत ने परीक्षा में भाग लिया था.
जेईई-मेन्स पेपर- 1 और पेपर- 2 के परिणामों के आधार पर, शीर्ष 2.45 लाख उम्मीदवार जेईई-एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होने के योग्य होंगे. जेईई-एडवांस्ड परीक्षा 23 प्रमुख भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में प्रवेश पाने के लिए आयोजित की जाती है. जेईई-एडवांस्ड परीक्षा 27 सितंबर को होने वाली है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाना, बैठने की वैकल्पिक योजना, प्रति कमरा कम उम्मीदवार और अलग प्रवेश और निकास राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा इस महत्वपूर्ण परीक्षा के सुरक्षित संचालन के लिए उठाए गए कदमों में से थे. इसके अलावा ओडिशा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारों ने छात्रों को आश्वासन दिया था कि वे उम्मीदवारों को परिवहन प्रदान करेंगे. आईआईटी के पूर्व छात्रों के एक समूह और छात्रों ने भी जरूरतमंद उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्रों को परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया था.