अगर आप जेईई मेन की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2025) एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 जारी कर दी गई है. आप आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेन्शियल दर्ज कर जेईई मेन एडवांस्ड सिटी स्लिप 2025 चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि जल्द ही परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. तो चलिए आपको बताते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का आसान प्रोसेस.
क्या हैं IIT JEE?
जेईई मेन्स 2025 राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा एक राष्ट्रीय परीक्षा है. अगर आप IIT,NIT समेत देश के किसी भी टॉप कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको पहले यह परीक्षा पास करनी होगी. इस साल यह परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जा रही है. पहला सत्र 22 जनवरी से 30 जनवरी 2025 के बीच होगी. इस परीक्षा के लिए करीब 13.8 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?
आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, JEE MAIN का एडमिट कार्ड परीक्षा के कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आप जरूरी डिटेल्स दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करेंगे तो आपको आपका एडमिट कार्ड दिख जाएगा. परीक्षार्थी पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स, दर्ज कर अपना एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का आसान प्रोसेस
जेईई मेन्स 2025 परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी, 2025 तक आयोजित होने वाली है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा की तारीख और समय सही से चेक कर लें.
महत्वपूर्ण जेईई मेन्स 2025 डेट्स
जेईई मेन्स एडमिट कार्ड 2025 के साथ ले जाने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट्स
मुख्य परीक्षा के दिन के लिए जारी निर्देश