scorecardresearch
 

JEE Mains 2025: जारी हुई इंटीमेशन स्लिप, जानिए कब मिलेगा एडमिट कार्ड और जरूरी डिटेल

जेईई मेन्स 2025 राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा एक राष्ट्रीय परीक्षा है. अगर आप IIT,NIT समेत देश के किसी भी टॉप कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको पहले यह परीक्षा पास करनी होगी. इस परीक्षा के लिए करीब 13.8 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. 

Advertisement
X
AI GENERATED PHOTO
AI GENERATED PHOTO

अगर आप जेईई मेन की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main  2025) एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप 2025 जारी कर दी गई है. आप आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेन्शियल दर्ज कर जेईई मेन एडवांस्ड सिटी स्लिप 2025 चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि जल्द ही परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. तो चलिए आपको बताते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का आसान प्रोसेस.

Advertisement

क्या हैं IIT JEE?
जेईई मेन्स 2025 राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा एक राष्ट्रीय परीक्षा है. अगर आप IIT,NIT समेत देश के किसी भी टॉप कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको पहले यह परीक्षा पास करनी होगी. इस साल यह परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जा रही है. पहला सत्र 22 जनवरी से 30 जनवरी 2025 के बीच होगी. इस परीक्षा के लिए करीब 13.8 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. 

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?
आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, JEE MAIN का एडमिट कार्ड परीक्षा के कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आप जरूरी डिटेल्स दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करेंगे तो आपको आपका एडमिट कार्ड दिख जाएगा.  परीक्षार्थी पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स, दर्ज कर अपना एडमिट कार्ड चेक कर सकते हैं. 

Advertisement

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का आसान प्रोसेस

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर जाकर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा.
  • लॉगिन क्रेडेन्शियल में आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड ( या जन्म तिथि) दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद आपको कैप्चा भरना होगा.
  • कैप्चा सब्मिट करते ही आपको जेईई मेन्स एडमिट कार्ड 2025 स्क्रीन पर दिख जाएगा. 
  • इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले लें और परीक्षा खत्म होने तक इसे सुरक्षित रखें.

जेईई मेन्स 2025 परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी, 2025 तक आयोजित होने वाली है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा की तारीख और समय सही से चेक कर लें. 

महत्वपूर्ण जेईई मेन्स 2025 डेट्स

  • एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख: 20 जनवरी, 2025
  • इंटीमेशन सीटी स्लीप: 10 जनवरी, 2025
  • परीक्षा डेट: 22 जनवरी से 31 जनवरी, 2025
  • रिजल्ट जारी होने की डेट -फरवरी 2025

जेईई मेन्स एडमिट कार्ड 2025 के साथ ले जाने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • जेईई मेन्स एडमिट कार्ड 2025 के साथ, उम्मीदवारों को वेरिफिकेशन के लिए परीक्षा केंद्र में कुछ अन्य दस्तावेज भी लाने होंगे. 
  • आधार कार्ड या वैध आईडी प्रमाण की फोटोकॉपी- यह पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, या सरकार द्वारा जारी कोई भी आईडी कार्ड हो सकता है.
  • पासपोर्ट आकार का फोटो: कृपया एडमिट कार्ड के साथ एक पासपोर्ट साइज का फोटो ले जाएं. 
  • PwD प्रमाणपत्र (यदि लागू हो): विकलांग उम्मीदवारों को PwD प्रमाणपत्र लाना होगा.

मुख्य परीक्षा के दिन के लिए जारी निर्देश

  • सभी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने के समय से कम से कम 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
  • आप परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या अन्य उपकरणों का उपयोग नहीं कर सकते.
  • आरामदायक कपड़े पहने. मेटल की वस्तुओं या बड़े बटन वाले कपड़े पहनने से बचें.
  • अंतिम समय में परेशान होने से बचने के लिए आपको अपने परीक्षा केंद्र पहले से पता होना चाहिए.
Live TV

Advertisement
Advertisement