संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) की परीक्षा को लेकर चल रहे सियासी घमासान के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने गोवा के मुख्यमंत्री से परीक्षा के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने की अपील की है. निशंक ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से जेईई और नीट की परीक्षा के लिए तैयारियों पर चर्चा के दौरान कहा कि कड़े सुरक्षा इंतजामात किए जाएं.
निशंक ने ट्वीट कर कहा है कि जेईई और नीट की परीक्षा संपन्न कराने के लिए तैयारियों को लेकर गोवा के सीएम से लंबी चर्चा हुई. शिक्षा मंत्री ने कहा है कि गोवा के सीएम से सुरक्षा इंतजाम के साथ ही परीक्षा केंद्रों पर सुविधाएं उपलब्ध कराने का भी निवेदन किया. गोवा में जेईई और नीट की परीक्षा के लिए 17 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
गोवा के 17 परीक्षा केंद्रों पर 6939 छात्र परीक्षा देंगे. गौरतलब है कि जेईई की परीक्षाएं 1 से छह सितंबर तक आयोजित होनी है. वहीं, नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होनी है. छात्र लगातार परीक्षा टालने की मांग कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल भी कोरोना की महामारी के बीच परीक्षा कराए जाने के खिलाफ मुखर हैं.
कांग्रेस ने पिछले दिनों जेईई और नीट के खिलाफ देशभर में आंदोलन किया था. दिल्ली में आम आदमी पार्टी (एएपी) की अरविंद केजरीवाल सरकार ने जेईई और नीट पर रोक का प्रस्ताव भी भेज दिया था. हालांकि, उपराज्यपाल ने केजरीवाल सरकार के आदेश पर रोक लगा दी.