scorecardresearch
 

'24 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो...,' छात्राओं की शर्ट उतरवाने के मामले में बीजेपी ने दी हेमंत सरकार को वॉर्निंग

बाबूलाल मरांडी ने सवाल उठाया कि इस गंभीर मामले के बावजूद अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. उन्होंने स्कूल प्रशासन और प्राचार्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि प्राचार्य को बर्खास्त किया जाना चाहिए. इसके अलावा बीजेपी ने 24 घंटों का अल्टीमेटम दिया है अगर कार्रवाई नहीं होती तो पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पे उतरेंगे.

Advertisement
X
Jharkhand Former Cheif Minister on Dhanbad School Case
Jharkhand Former Cheif Minister on Dhanbad School Case

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने धनबाद के एक स्कूल में 80 बच्चियों के साथ किए गए अपमानजनक और घृणित व्यवहार पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि यह घटना बेहद शर्मनाक है और इस पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए.

Advertisement

बाबूलाल मरांडी ने तत्काल स्कूल और प्राचार्य के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की ही है साथ ही प्राचार्य को बर्खास्त करने की भी मांग की है. उन्होंने कहा, 'झरिया के विधायक रागिनी सिंह ने पूरी घटना की जानकारी उन्हें दी है. वाकई मामला शर्मनाक है. भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति न हो इसके लिए सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.' इसके अलावा बीजेपी ने 24 घंटों का अल्टीमेटम दिया है अगर कार्रवाई नहीं होती तो पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पे उतरेंगे.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, यह घटना बीते 9 जनवरी की है. धनबाद के प्रतिष्ठित स्कूल में 10वीं की छात्राएं प्री बोर्ड के आखिरी पेपर के दिन पेन डे मना रही थीं. छात्राएं अपनी सहेलियों को शुभकामनाएं दे रही थीं और शर्ट पर ऑटोग्राफ दे रही थीं, ताकि ये अच्छी यादें सहेज सकें. छात्राओं का यह जश्न स्कूल की प्रिंसिपल को पसंद नहीं आया और वह इससे नाराज हो गईं. इसके बाद करीब 80 छात्राओं से जबरन शर्ट उतरवा दी. छात्राओं को बिना शर्ट के ब्लेजर में घर भेज दिया गया. छात्राएं रोती रहीं, लेकिन स्कूल प्रबंधन पर इसका कोई असर नहीं हुआ. बार-बार अनुरोध के बावजूद प्रबंधन ने नहीं सुनी. यह घटना CCTV में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Advertisement

स्कूल में हुई इस घटना को लेकर छात्राओं के अभिभावक भड़क गए. नाराज अभिभावकों ने धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा से मुलाकात की. उन्होंने प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. अभिभावकों ने प्रिंसिपल के खिलाफ गिरफ्तारी और एफआईआर की मांग की.

अभिभावकों ने कहा कि स्कूल प्रबंधन की इस हरकत से छात्राएं मानसिक तनाव में हैं. उनकी बोर्ड परीक्षा की तैयारी प्रभावित हो सकती है. अभिभावक बच्चियों को समझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने सवाल किया कि अगर इन लड़कियों में से कोई अपनी जान को खतरे में डालती तो इसका जिम्मेदार कौन होता? डीसी से मिलने अभिभावकों के साथ भाजपा विधायक रागिनी सिंह भी पहुंचीं थीं. अभिभावकों की शिकायत के बाद डीसी ने तुरंत जांच के आदेश दिए और कार्रवाई का आश्वासन दिया. डीसी ने मामले की जांच के लिए एसडीएम, डीईओ और स्थानीय पुलिस की एक टीम गठित की. टीम स्कूल पहुंची और जांच शुरू की.

इस मामले को लेकर एसडीएम धनबाद राजेश कुमार ने कहा कि जांच शुरू कर दी है. जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी. हम स्कूल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं. वहां काम करने वाले सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं स्कूल प्रिंसिपल ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि बच्चों को अनुशासन तोड़ने की वजह से सिर्फ डांटा गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement