झारखंड सरकार ने मैट्रिक और इंटमीडिएट के छात्रों को बड़ा इनाम देने की घोषणा की है. राज्य सरकार झारखंड बोर्ड 10वीं (मैट्रिक) और 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा 2022 में स्टेट टॉपर्स को 3 लाख रुपये का प्राइज देने का ऐलान किया है. हेमंत सोरेन की सरकार JAC, CBSE और ICSE बोर्ड से पढ़ने वाले राज्य के टॉपर्स को यह इनाम देगी.
फर्स्ट टॉपर्स को मिलेंगे 3-3 लाख रुपये
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने 10वीं और 12वीं के हर एक टॉपर्स के लिए तीन-तीन लाख रुपये प्राइज मनी की जानकारी दी है. सभी जेएसी, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के पहले तीन टॉपर्स को पुरस्कार और सम्मान दिया जाएगा. मानव संसाधन विकास मंत्री जगरनाथ महतो ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि नकद पुरस्कार और सम्मान के अन्य प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी है.
सेकेंड टॉपर्स को 2 लाख रुपये, लैपटॉप और स्मार्ट फोन
जेएसी, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के पहले टॉपर्स को तीन लाख रुपये के साथ लैपटॉप और स्मार्ट फोन का पुरस्कार दिया जाएगा. जबकि हर बोर्ड के दूसरे टॉपर को लैपटॉप और स्मार्ट फोन के साथ दो-दो लाख रुपये मिलेंगे.
थर्ड टॉपर्स को मिलेगा ये प्राइज
झारखंड 10वीं-12वीं के तीसरे टॉपर को लैपटॉप और स्मार्ट फोन के साथ एक-एक लाख रुपये मिलेंगे. इससे पहले 2020 में भी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था, लेकिन इस बार रकम ज्यादा है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकार छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है. इसी के तहत टॉपरों के लिए इनाम की राशि बढ़ाई गई है. इससे प्रतिस्पर्धा का भी माहौल बनेगा.
बता दें कि इस साल करीब 8 लाख छात्रों ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें मैट्रिक के करीब 4.50 लाख और इंटर के 3.50 लाख छात्र शामिल हैं. बोर्ड एग्जाम 14 मार्च से शुरू होंगी, मैट्रिक के एग्जाम 3 अप्रैल और इंटर के 5 अप्रैल तक चलेंगे.