scorecardresearch
 

School Timings Changed: गर्मी के कारण इस राज्य में बदला स्कूलों का समय, सुबह 10.30 बजे तक लगेंगी क्लासेज़

Jharkhand School News: मौसम विभाग ने झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य के कई शहरों में हीटवेव की चेतावनी है और अधिकतम तापमान करीब 40 डिग्री के करीब है. राज्य में बढ़ती गर्मी और लू (Heat Wave) को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को हीटवेव से बचकर रहने की सलाह दी है.

Advertisement
X
Jharkhand Weather News
Jharkhand Weather News
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रांची समेत कई शहरों में हीटवेव और लू की स्थिति
  • मौसम विभाग ने दी और तापमान बढ़ने की चेतावनी

Heatwave Alert in Jharkhand: देशभर में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है, कई राज्य हीटवेव की चपेट में हैं. ऐसे में लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूली बच्चों के लिए झारखंड सरकार ने दोबारा स्कूल के समय में बदलाव करने का फैसला लिया है. झारखंड सरकार के इस फैसले के तहत अब स्कूलों का समय सुबह 06 बजे से 10.30 बजे तक कर दिया है. सरकार के इस फैसले से अभिभावकों और बच्चों को बड़ी राहत मिली है. 

Advertisement

पहले भी हो चुका है स्कूल के समय में बदलाव

स्कूल के समय में बदलाव का ऐलान झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने किया है. इससे पहले भी झारखंड सरकार स्कूलों के समय में बदलाव कर चुकी है. मीडिया से बात करते हुए  जगरनाथ महतो ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा तैयार प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है और जल्द ही विभाग की ओर से चिठ्ठी जारी कर दी जाएगी. इससे पहले झारखंड सरकार ने 13 अप्रैल को स्कूल के समय में बदलाव करते हुए इसका समय 06 बजे से 12 बजे तक तय किया था. 

मौसम विभाग ने दी हीटवेव से बचकर रहने की सलाह

गर्मी के चलते राजधानी समेत पूरे प्रदेश में आम जनजीवन प्रभावित है. चिलचिलाती धूप से बचने के लिए लोग तरह-तरह की कोशिश कर रहे हैं. राजधानी रांची समेत राज्य के कई शहरों में हीटवेव की चेतावनी है और अधिकतम तापमान करीब 40 डिग्री के करीब है. राज्य में बढ़ती गर्मी और लू को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को हीटवेव से बचकर रहने की सलाह दी है.  मौसम विभाग के मुताबिक, बुजुर्गों और बच्चों पर इसका ज्यादा असर होने की आशंका है. इससे बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी का इस्तेमाल करने, हल्के रंग का कपड़ा पहनने और सिर ढंकने की सलाह दी जा रही है. डाक्टरों ने भी छोटे बच्चे और वृद्ध लोगों को धूप में निकलने से परहेज करने की सलाह दी है. 

Advertisement
Jharkhand Weather Updates
Jharkhand Weather Updates

झारखंड में मौसम का हाल

झारखंड इस समय लू की चपेट में हैं और अगले दो दिन तक हीटवेव की चेतावनी है. अगर तापमान की बात करें तो, 27 अप्रैल को झारखंड की राजधानी रांची में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक झारखंड में तापमान ऐसा ही रहेगा. IMD झारखंड चैप्टर के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया है कि पश्चिमी हवाओं के चलते गर्मी और बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों तक गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी. हालांकि, अगर बंगाल की खाड़ी में कुछ एक्टिविटी हो और नमी भरी हवा चल जाए तो राहत की संभावना है. 

 

Advertisement
Advertisement