यूपी के झांसी में लेखपाल बनी रिचा सोनी और कारपेंटर नीरज विश्वकर्मा के बीच चल रहा विवाद कोर्ट तक पहुंच गया है. कारपेंटर का आरोप है कि उनकी और रिचा की शादी 2 साल पहले होती है. शादी के दौरान नीरज ने पत्नी रिचा की पढ़ाई का खर्चा उठाया इसके बाद जब रिचा का लेखपाल भर्ती में नाम आया तो उन्होंने अपने पति को छोड़ दिया. ऐसे में लोगों के मन में कन्फ्यूजन है कि लेखपाल होता क्या है और इस पद पर बैठे अधिकारी को कितनी सैलरी मिलती है. आइए इस सरकारी नौकरी की डिटेल जानते हैं.
लेखपाल क्या होता है?
सबसे पहले तो यह जान लीजिए कि लेखपाल एक सरकारी अधिकारी होता है. इस पद पर बैठे अधिकारी का अधिकांश काम ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ा होता है. लेखपाल को अपने इलाके की जमीन की पूरी जानकारी रखनी होती है. गांव में कौन-सी जमीन किसकी है, किसके पास कितने एकड़ जमीन है, किस जमीन पर क्या बोया जा रहा है आदि की जानकारी लेखपाल के पास होती है. गांव में जमीन को खरीदने, बेचने, बंटवारे आदि काम के लिए लेखपाल के पास ही जाना पड़ता है. लेखपाल के अंतर्गत चकबंदी लेखपाल और राजस्व लेखपाल दो पद आते हैं.
लेखपाल को कितनी सैलरी मिलती है?
लेखपाल पद पर सरकारी नौकरी पाने वाले योग्य उम्मीदवारों को 5200 से 20,200 रुपये तक वेतन दिया जाता है. समय के साथ लेखपाल का प्रमोशन भी होता है, ऐसे में अधिकारी की सैलरी भी बढ़ाई जाती है. लेखपाल को पेंशन और पीएफ की सुविधा भी मिलती है.
उत्तर प्रदेश की बात करें तो लेखपाल बनने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए. योग्य उम्मीदवारों की कम से कम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाती है.
लेखपाल कैसे बनते हैं?
यूपी में लेखपाल बनने के लिए उम्मीदवार को उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जाने वाले परीक्षा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (UPSSSC PET) पास करनी होती है. लेखपाल भर्ती का एग्जाम लिखित मोड में होता है, इसके बाद इंटरव्यू भी लिया जाता है. एग्जाम में 4 विषयों सामान्य हिंदी, गणित,सामान्य ज्ञान और ग्राम्य समाज एवं विकास से जुड़े 100 सवाल पूछे जाते हैं. हर विषय के 25 सवाल और हर सवाल 1 अंक का होता है. एग्जाम पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाता है. लिखित परीक्षा पास करने के बाद, मेरिट लिस्ट में नाम आने बाद लेखपाल पद पर भर्ती होती है.