scorecardresearch
 
Advertisement

JNU Convocation 2020: जेएनयू छात्रों से ये दक्ष‍िणा देने को कह गए निशंक

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 18 नवंबर 2020, 5:09 PM IST

JNU Convocation 2020: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय आज 18 नवंबर को अपना चौथा वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित कर रहा है जिसमें और 600 से अधिक छात्रों को Phd उपाधि से सम्मानित किया जाएगा. देश में COVID-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए दीक्षांत समारोह को वर्चुअल मोड में आयोजित किया जा रहा है.

4:09 PM (4 वर्ष पहले)

राष्‍ट्र निर्माण को बताया लक्ष्‍य

Posted by :- Raviraj Verma

उन्‍होंने कहा, "अनुसंधान तथा नवाचार की संस्कृति इस विवि की विशेषता रही है इस क्रम में आपने विवि से जो कुछ भी हासिल किया है. वो आपकी विरासत है. मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि शैक्ष‍िक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए अपनी आने वाली पीढि़यों को प्रोत्साहित करना भी आपका कर्त्तव्य है. आप सब जानते हैं कि 21 वीं सदी ज्ञान की सदी है. विचारधारा को राष्ट्रीय धारा से जोड़कर हम राष्ट्र निर्माण के लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं."

3:47 PM (4 वर्ष पहले)

जड़ोंं से जुड़े रहने की दी सीख

Posted by :- Raviraj Verma

उन्‍होंने कहा, "आप जहां भी जाएं अपनी जड़ों से जुड़े रहें. आपके कार्यक्षेत्र में भारतीय जीवन मूल्यों की स्पष्ट छाप दिखनी चाहिए. आप खुद को लगातार अपडेट, अपग्रेड और एजुकेट करते हुए आगे बढ़ें, वरना आउटडेट होने का खतरा हमेशा बना रहता है."

3:45 PM (4 वर्ष पहले)

छात्रों को दिया ये संदेश

Posted by :- Raviraj Verma

उन्‍होंने कहा, "गुरु शिष्य परंपरा वाले भारत की संस्कृति‍ की अपनी अद्भुत परंपरा रही है. इस संस्कृति में पहले शिक्षा फिर दीक्षा और उसके बाद दीक्षांत और अंत में गुरु दक्ष‍िणा का नंबर आता है. मैं आप सभी स्टूडेंट्स से अनुरोध करना चाहूंगा कि यदि आपके मन गुरुओं को गुरु दक्ष‍िणा देने का भाव प्रकट होता है तो जरूर आप विद्यादान और ज्ञानदान दीजिए. साथ ही अपनी क्षमताओं से राष्ट्र को मजबूत कीजिए."

3:41 PM (4 वर्ष पहले)

शिक्षामंत्री ने इन्‍हें दी बधाई

Posted by :- Raviraj Verma

शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, "इसमें कोई दो राय नहीं कि जेएनयू के छात्र-छात्राए भारत की शैक्षणिक व्यवस्था के ब्रांड एंबेस्डर हैं और पूरे विश्व में नाम रौशन कर रहे हैं. ऐसे में आज डिग्री और उपाधियों को पाने सभी छात्र एवं छात्राओं को मैं बहुत बहुत बधाई देना चाहता हूं. और सभी अभिभावकों और गुरुजनों को अभिनंदन करता हूं."

Advertisement
3:35 PM (4 वर्ष पहले)

Philosophy से इन्‍हें मिली डिग्री

Posted by :- Raviraj Verma

Philosophy से अदिति कुमार, अमृता गोस्‍वामी समेत अन्‍य को डॉक्‍टोरेट की डिग्री दी गई.

3:30 PM (4 वर्ष पहले)

शिक्षामंत्री ने कही ये बातें

Posted by :- Raviraj Verma

दीक्षांत भाषण में शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि देश के सबसे प्रतिष्ठ‍ित संस्थान के इस दीक्षांत समारोह में भाग लेना मेरे लिए हर्ष और गौरव का विषय है. मुझे यकीन है कि यही गौरव और आनंद आप सब भी महसूस कर रहे होंगे. आज का दिन आप सभी के लिए परिवर्तन का दिन है. आज के दिन आप विश्वविद्यालय से पाए ज्ञान और अनुभव के साथ भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए आगे बढ़ेंगे. 

3:24 PM (4 वर्ष पहले)

उपलब्ध‍ियों को किया याद

Posted by :- Raviraj Verma

राष्‍ट्रपति कोविंद ने कहा, "किसी भी संस्थान की क्षमता का पता इस बात से लगता है कि उसके छात्र-छात्राएं जीवन में किन उपलब्ध‍ियों को हासिल कर रहे हैं. साथ ही राष्ट्र निर्माण में अपना कितना योगदान दे रहे हैं."

3:22 PM (4 वर्ष पहले)

इन हस्तियों को किया याद

Posted by :- Raviraj Verma

राष्‍ट्रपति कोविंद ने कहा कि पूर्व राष्‍ट्रपति के. आर. नारायणन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रहे थे और यूनिवर्सिटी को गर्व होना चाहिए कि केन्‍द्रीय मंत्री निर्मली सीतारमण और जयशंकर सुब्रमण्‍यम जेएनयू के पूर्व छात्र हैं.

3:17 PM (4 वर्ष पहले)

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद का संबोधन

Posted by :- Raviraj Verma

समारोह के मुख्‍य अतिथि राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद छात्रों को संबोधित कर रहे हैं.

Advertisement
3:13 PM (4 वर्ष पहले)

छात्रों को पढ़ाया संविधान का पाठ

Posted by :- Raviraj Verma
3:12 PM (4 वर्ष पहले)

लड़कियों के लिए शुरू होगी NCC

Posted by :- Raviraj Verma

केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि यूनिवर्सिटी में लड़कियों के लिए NCC की शुरुआत की जाएगाी जिससे हमारी बेटियां आत्‍मनिर्भर और सशक्‍त बन सकें.

3:09 PM (4 वर्ष पहले)

यहां देख सकते हैं लाइव

Posted by :- Raviraj Verma

दीक्षांंत समारोह को लाइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

3:06 PM (4 वर्ष पहले)

छात्रों को दी बधाई

Posted by :- Raviraj Verma

केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा, "किसी भी संस्था की क्षमता का पता इस बात से चलता है कि वहां के छात्र किस तरह का योगदान कर रहे हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि जेएनयू के छात्र दुनिया भर में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं."

3:05 PM (4 वर्ष पहले)

केन्‍द्रीय शिक्षा मंत्री का संंबोधन

Posted by :- Raviraj Verma
Advertisement
3:03 PM (4 वर्ष पहले)

इनोवेशन और इंटप्रोन्योरश‍िप पर कहा ये

Posted by :- Raviraj Verma

डॉ सारस्वत ने कहा, "आज भारत में इनोवेशन और इंटप्रोन्योरश‍िप व ग्रामीण भारत पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है. आज हम आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं."

3:01 PM (4 वर्ष पहले)

युवाओं से कही ये बात

Posted by :- Raviraj Verma

डॉ सारस्वत ने कहा, "मैं इस पर विश्वास करता हूं कि आप जेएनयू में जो भी श‍िक्षा ले रहे हैं, वो आपको समाज का एक जागरूक युवा बना रही है. मैं चाहूंगा कि आप समाज में अपना अमूल्य योगदान दें."

2:59 PM (4 वर्ष पहले)

चाणक्‍य को किया याद

Posted by :- Raviraj Verma

डॉ सारस्वत के अनुसार, "चाणक्य ने कहा था कि श‍िक्षा इंसान की सबसे बड़ी दोस्त है. एक श‍िक्ष‍ित व्यक्त‍ि को जगह सम्मान मिलता है."

2:57 PM (4 वर्ष पहले)

नई शिक्षा नीति को दी बधाई

Posted by :- Raviraj Verma

चांसलर डॉ वीके सारस्वत ने नई शिक्षा नीति को क्रांतिकारी बताया और कहा कि यह अपने समय से आगे की सोच को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है और देश की शिक्षा व्‍यवस्‍थाा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.

2:54 PM (4 वर्ष पहले)

कुलपति का किया आभार

Posted by :- Raviraj Verma

चांसलर डॉ वीके सारस्वत ने अपने दीक्षांत भाषण में कहा कि मैं सबसे पहले सभी स्टूडेंट्स जो अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं, उन्हें बधाई देता हूं. कोरोना पेनडेमिक के समय में ऐसा समारोह आयोजन करने के लिए मैं कुलपति का भी आभार व्यक्त करता हूं.

Advertisement
2:53 PM (4 वर्ष पहले)

चांसलर विजय कुमार का संबोधन

Posted by :- Raviraj Verma
2:51 PM (4 वर्ष पहले)

VC जगदीश कुमार ने प्रयासों को सराहा

Posted by :- Raviraj Verma

कोरोना पैनडेमिक के बावजूद हमने तय किया कि हमें ये समारोह वर्चुअल मोड में करेंगे. मैं पांच साल पहले आईआईटी दिल्ली से यहां कुलपति के तौर पर आया था. बीते सालों में हमने कई पाठ्यक्रम और सेंटर शुरू किए.

2:47 PM (4 वर्ष पहले)

चार दशक के बाद हो रहा है समारोह

Posted by :- Raviraj Verma

कुलपति एम जगदीश कुमार ने चांसलर की अनुमति से समारोह का उद्धाटन किया. अपने दीक्षांत भाषण में उन्होंने कहा कि ये तीसरा साल है जब हम चार दशक के गैप के बाद हम दीक्षांत समारोह आयोजित कर रहे हैं. 

2:45 PM (4 वर्ष पहले)

VC जगदीश कुमार का संबोधन

Posted by :- Raviraj Verma

यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एम. जगदीश कुमार ने अपना संबोधन शुरू किया और यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों को ऑनलाइन माध्‍यम से डिग्री देने के कदम को बड़ा फैसला बताया.

2:41 PM (4 वर्ष पहले)

JNU का चौथा दीक्षांत समारोह वर्चुअल मोड में शुरू

Posted by :- Raviraj Verma

जेएनयू का चौथा दीक्षांत समारोह वर्चुअल मोड में 2.30 से शुरू हुआ. इसमें राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद मुख्य अतिथि हैं और शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक विशिष्ट अतिथि हैं. दीक्षांत समारोह की शुरुआत रेक्टर बुड़ाकोटी ने उद्धाटन किया. फिर राष्ट्रगान के बाद जेएनयू के बारे में डॉक्यूमेंट्री के जरिये बताया गया. इस समारोह में 2.40 बजे तक वर्चुअल प्लेटफॉर्म से 400 से ज्यादा छात्र और शिक्षक जुड़ चुके हैं.

Advertisement
Advertisement