JNU convocation 2020: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय 18 नवंबर को अपना चौथा वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा. इस समारोह में 600 से अधिक पीएचडी उपाधि से छात्रों को सम्मानित किया जाएगा.
देश में COVID-19 महामारी की स्थिति को देखते हुए दीक्षांत समारोह को वर्चुअल मोड में आयोजित किया जाएगा. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समारोह में मुख्य अतिथि होंगे और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सम्मानित अतिथि होंगे. जेएनयू रेक्टर सतीश चंद्र गड़कोटी ने विज्ञप्ति में कहा कि इस साल के दीक्षांत समारोह में, 11 स्कूल और 3 स्पेशल सेंटर्स में शोध करने वाले रिसर्च स्कॉलर्स को 600 से अधिक पीएचडी की उपाधि प्रदान की जाएगी.
जेएनयू के वाइस-चांसलर एम जगदीश कुमार ने कहा कि चार दशकों से अधिक समय के अंतराल के बाद जेएनयू ने साल 2018 में दूसरे दीक्षांत समारोह के साथ इसकी शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2019 में तीसरा दीक्षांत समारोह भी मनाया गया. हमें खुशी है कि COVID-19 महामारी के बावजूद हम इस परंपरा को जारी रख रहे हैं ताकि हमारे छात्रों को अपने पीएचडी की डिग्री प्राप्त करने के जीवन भर के अनुभव में इस पल को संजोने का अवसर मिले. यह उनके माता-पिता के लिए भी गर्व का क्षण है कि वे अपने बच्चे की कड़ी मेहनत, अस्मिता और शोध के लिए जुनून को देख सकें.
यूनिवर्सिटी आगे भी कैंपस में रीसर्च के माहौल को मजबूत करने के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान नए स्कूलों और सेंटर्स की स्थापना के साथ जैसे स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग और अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप, विशेष केंद्र आपदा अध्ययन, राष्ट्रीय सुरक्षा अध्ययन के लिए विशेष केंद्र और उत्तर पूर्व के अध्ययन के लिए विशेष केंद्र भारत, आने वाले वर्षों में पीएचडी डिग्री की संख्या में और वृद्धि होगी. इससे विश्वविद्यालय में रिसर्च और इनोवेशन इनवार्यमेंट को और मजबूती मिलेगी.
यह भी पढ़ें
सीबीएसई के बच्चों की एग्जाम फीस माफ करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लगी याचिका
राजस्थान में निजी स्कूल फीस को लेकर करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल, ये हैं मांगें