scorecardresearch
 

JNU में होगी हिन्दू, बौद्ध और जैन धर्म की पढ़ाई, संस्थान में खोले जाएंगे तीन नए सेंटर

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में तीन नये स्टडी सेंटर खोले जाएंगे. ये हिंदू, बौद्ध और जैन अध्ययन केंद्र होंगे. पिछले दिनों हुई अकादमिक परिषद् की बैठक में इस बात पर मुहर लगी थी और और अब जल्द ही इसकी शुरुआत होगी.

Advertisement
X
JNU New Centres
JNU New Centres

JNU New Centres: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में छात्रों के लिए 3 नए सेंटर खोले जा रहे हैं. संस्थान की कमेटी ने सेंटर फॉर हिन्दू स्टडीज़, सेंटर फॉर बौद्ध स्टडीज़ और सेंटर फॉर जैन स्टडीज़ खोलने का सुझाव दिया है. JNU ने 11 जुलाई को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर यह जानकारी शेयर की है. ये तीनों नए सेंटर स्कूल ऑफ संस्कृत और इंडिक स्टडीज़ प्रोग्राम के अधीन चलाए जाएंगे. 

Advertisement

JNU में कुछ समय पहले एक कमेटी का गठन किया गया था ताकि कमेटी यह सुझाव दे सके कि किस तरह नई शीक्षा नीति (NEP 2020) और इंडियन एजुकेशन सिस्टम के मानकों यूनिवर्सिटी में फॉलो किया जाए. जेएनयू में 3 नए सेंटर खोलने का सुझाव कमेटी द्वारा ही दिया गया है. इसके लिए संस्थान में 29 मई को मीटिंग रखी गई थी.

इस बैठक में एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने कमेटी के सुझाव को मानते हुए नई शीक्षा नीति (NEP 2020) के तहत जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में 3 नए सेंटर खोलने की मंजूरी दे दी है. JNU के वाइस चांसलर ने कहा है कि इस कदम से भारत का एजुकेशन सिस्टम और मज़बूत होगा और यह विकसित भारत के मिशन को साकार करने में भी मददगार साबित होगा.

एडमिशन लेने का प्रोसेस

इन तीनों सेंटर्स द्वारा कराए जाने वाले कोर्सेस में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा. इसके लिए कैंडिडेट्स को कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी पास करना होगा. सीयूईटी स्कोरी को जेएनयू एडमिशन के लिए आधार बनाएगा.

Advertisement

DU ने भी कर सकते हैं हिन्दू धर्म की पढा़ई 

पिछले साल दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सेंटर फॉर हिन्दू स्टडीज़ की शुरूआत की थी जिसके तहत छात्र ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त कर सकते हैं. अब दिल्ली यूनिवर्सिटी इस प्रोग्राम के तहत UG डिग्री देने पर भी विचार कर रही है. इसके साथ ही दिल्ली यूनिवर्सिटी में बुद्धिस्ट स्टडीज़ का डिपार्टमेंट है और मार्च 2024 में केन्द्र सरकार ने यूनिवर्सिटी को एडवांस्डस स्टडीज़ इन बुद्धिस्म का सेंटर खोलने की मंजूरी दे दी है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement