scorecardresearch
 

Kala Ramachandran: जानिए कौन हैं IPS अधिकारी कला रामचंद्रन, जो बनीं गुरुग्राम की पहली महिला पुलिस कमिश्नर

Gurugram Police Commissioner: कला रामचंद्रन साल 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने जिम्मेदारी संभालते ही डीसीपी और एसीपी के साथ मीटिंग्स का दौर शुरू कर दिया.

Advertisement
X
Kala Ramachandran
Kala Ramachandran

Kala Ramachandran Profile: आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन (Kala Ramachandran) को हरियाणा के गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी दी गई है. यह पहली बार है जब किसी महिला अधिकारी को गुरुग्राम में पुलिस कमिश्नर पद की कमान सौंपी गई है. 

Advertisement

कला रामचंद्रन साल 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने जिम्मेदारी संभालते ही डीसीपी और एसीपी के साथ मीटिंग्स का दौर शुरू कर दिया. बता दें कि साल 2006 में गुरुग्राम पुलिस कमिश्नरेट का गठन किया गया था. उसके बाद पहली बार किसी महिला अधिकारी को यह जिम्मेदारी दी गई है.

पिछले साल हरियाणा सरकार ने आईपीएस अधिकारी कला रामचंद्रन को परिवहन विभाग का प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया था. उस दौरान काफी विवाद भी हुआ था. दरअसल, यह कैडर आईएएस अधिकारी के लिए था, लेकिन इस पर सरकार ने आईपीएस अधिकारी की नियुक्ति की थी.

बता दें कि इससे पहले कला रामचंद्रन रेवाड़ी, फतेहाबाद और पंचकुला जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में काम कर चुकी हैं. वह साल 2001 से इंटेलिजेंस ब्यूरो में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी थीं और 2017 से 2020 तक मेघालय में उत्तर पूर्वी पुलिस अकादमी का नेतृत्व किया. वह अगस्त 2020 में अपने गृह कैडर में लौटी और  क्राइम अगेन्स्ट वीमेन सेल एंड विजिलेंस में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के रूप में काम किया.

Advertisement

न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में रामचंद्रन ने कहा है कि यातायात प्रबंधन और सड़क सुरक्षा उनका मुख्य फोकस क्षेत्र होगा. उन्होंने कहा, ''गुरुग्राम में यातायात प्रमुख चिंताओं में से एक है और यह शीर्ष चार्ट पर होगा. हम सभी निवासियों को सड़क और साइबर सुरक्षा प्रदान करने पर भी विचार कर रहे हैं.'' इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि वह गुंडागर्दी, छेड़खानी और शराब पीकर गाड़ी चलाने जैसे सड़क अपराधों से नागरिकों को सुरक्षित रखने पर ध्यान देंगी.

 

Advertisement
Advertisement