scorecardresearch
 

कर्नाटक: NEP के तहत शैक्षणिक सत्र 2021-22 से लागू होंगे नए बदलाव, एक्‍सपर्ट पैनल देगा गाइडलाइंस

NEP 2021: इस पैनल द्वारा लागू बदलावों में आगामी शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के दौरान NEP को लागू करने का एजेंडा सबसे ऊपर होगा. शिक्षा विभाग में अब C&R संशोधन की औपचारिकता जल्द से जल्द पूरी कर शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी.

Advertisement
X
NEP 2021: (Representational Image)
NEP 2021: (Representational Image)

NEP 2021: कर्नाटक में वर्ष 2021-22 के दौरान प्राइमरी और सेकेण्‍डरी शिक्षा के लिए दिशानिर्देश तैयार करने के लिए एक एक्‍सपर्ट पैनल तैयार किया जाएगा. यह पैनल मार्किंग मॉडल, ऑनलाइन शिक्षा, ऑफ़लाइन शिक्षा, टीचर्स ट्रेनिंग, बजट के उपयोग और कई अन्य संबंधित मुद्दों की देखरेख करेगा.

Advertisement

इस पैनल में प्रख्यात शिक्षाविद, भारतीय विज्ञान संस्थान निमहंस के रिप्रेजेंटेटिव, चाइल्‍ड स्‍पेशलिस्‍ट, TAC के सदस्य, अभिभावकों के प्रमुख, निजी स्कूलों और शिक्षक संघों के प्रतिनिधियों के अलावा प्रख्यात स्वास्थ्य विशेषज्ञ होंगे.

इस पैनल द्वारा लागू बदलावों में आगामी शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के दौरान NEP को लागू करने का एजेंडा सबसे ऊपर होगा. शिक्षा विभाग में अब C&R संशोधन की औपचारिकता जल्द से जल्द पूरी कर शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी. इसके अलावा संकनुरु समिति निजी स्कूलों को नवीनीकरण/मान्यता प्रदान करने पर अपनी रिपोर्ट जल्द से जल्द प्रस्तुत करेगी. छात्रों तक 2 माह के भीतर कोर्स की किताबें पहुंच जाएंगी.

सरकारी/सहायता प्राप्त विद्यालय के शिक्षकों के आश्रित, जिनकी मृत्यु कोरोना ड्यूटी के दौरान हुई है, उन्हें टीचर्स बेनेफिट फंड से वित्तीय सहायता प्राप्त प्रदान की जाएगी. यह निर्णय लिया गया है कि स्वास्थ्य विभाग के सामने एक प्रस्ताव रखा जाए कि कोरोना ड्यूटी में जान गंवाने वाले शिक्षकों को कोविड योद्धा घोषित किया जाए और शिक्षकों को कोरोना का वैक्‍सीन लगाने में प्राथमिकता दी जाए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement