Karnataka School College Update: कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने हुबली में घोषणा की 10 वीं कक्षा तक के स्कूल सोमवार यानी 14 फरवरी, 2022 से ऑफलाइन क्लास के लिए फिर से खुलेंगे. हालांकि, उच्च कक्षाओं के स्कूल और डिग्री कॉलेज फिलहाल बंद रहेंगे.
कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि उन्होंने डीसी, एसपी और स्कूल प्रशासन को शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया है. हिजाब विवाद के चलते अब तक राज्य भर के हाई स्कूल बंद कर दिए गए थे.
Schools up to 10th standard will re-open from tomorrow. I've instructed the DCs, SPs and school administrations to conduct a peace committee meeting. Schools for higher classes and degree colleges will re-open after reviewing the situation: Karnataka CM Basavraj Bommai in Hubli pic.twitter.com/tpi3r0qc03
— ANI (@ANI) February 13, 2022
कर्नाटक के कई जिलों के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है. यह विवाद तब शुरू हुआ था, जब उडुपी के एक सरकारी कॉलेज में 6 छात्राओं ने हिजाब पहनकर कॉलेज में एंट्री ली थी. विवाद इस बात को लेकर था कि कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं को हिजाब पहनने के लिए मना किया था, लेकिन वे फिर भी पहनकर आ गई थीं.
इस विवाद के बाद से ही दूसरे कॉलेजों में भी हिजाब को लेकर बवाल शुरू हो गया, जिसके चलते कई जगहों पर पढ़ाई प्रभावित हो रही है और मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. एक तरफ मुस्लिम छात्राएं स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहन अपना विरोध दर्ज करवा रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई छात्र भगवा स्कार्फ पहन अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया.