scorecardresearch
 

School Reopen: इस राज्य में 25 अक्टूबर से खुल रहे हैं क्लास वन से लेकर 5वीं तक के स्कूल

School Reopen: कोरोना संकट के बाद डेढ़ साल बाद 25 अक्टूबर से कक्षा 1-5 के छात्रों के लिए फिजिकल क्लासेज शुरू होंगी. जानिए क्या होंगे नियम.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

School Reopen: देशभर में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं. कर्नाटक में पहली से पांचवीं तक की क्लासेज  25 अक्टूबर से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू होंगी. शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए कक्षाएं आयोजित की जाएंगी और कक्षाओं को दैनिक आधार पर साफ किया जाएगा. शिक्षकों को पूर्ण टीकाकरण की आवश्यकता है. छात्रों को कक्षाओं में भाग लेने के लिए अपने माता-पिता से सहमति पत्र ले जाना होगा. 

Advertisement

छात्रों के लिए स्कूली शिक्षा का ऑनलाइन मोड जारी रहेगा. यहां 50 वर्ष से अधिक आयु के शिक्षकों को कक्षा में पढ़ाते समय फेस शील्ड का उपयोग करना होगा. स्कूल में प्रत्येक बैच के 50% की अनुमति होगी. 

दिल्‍ली सरकार ने अभी जूनियर क्‍लासेज़ के लिए स्‍कूल खोलने के फैसले को टाल दिया है. दिल्‍ली आपदा प्रबंधन विभाग DDMA की बैठक में 29 सितंबर को यह फैसला लिया गया है. जानकारी के मुताबिक जूनियर क्‍लासेज़ के लिए फिलहाल स्‍कूल बंद ही रखे जाएंगे. आने वाले दशहरा, दीपावली के त्योहार के सीज़न के बाद स्‍कूल खोलने पर विचार किया जाएगा. हालांकि, तब तक स्‍कूलों द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी.

मुंबई के स्कूल भी सख्‍त कोरोना दिशानिर्देश के साथ खोले गए हैं. टीचिंग और नॉन टीचिंग स्‍टाफ केवल जरूरत के अनुसार ही स्‍कूल आएंगे और स्‍कूल में केवल टीचिंग का ही काम हो सकेगा. अन्‍य सभी गतिविधियां अभी प्रतिबंधित रहेंगी. इसके अलावा सभी क्‍लासेज़ को सोडियम हाइपोक्‍लोराइड सॉल्‍यूशन से डी-स्‍टरलाइज़ किया जाएगा. BMC के अंतर्गत आने वाले स्‍कूलों को किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए नजदीकी म्‍यूनिसिपल या प्राइवेट हेल्‍थ सेंटर से संपर्क में रहना होगा.

Advertisement

स्‍कूल के भीतर मास्‍क और सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन होगा जिसके लिए सभी स्‍कूलों को SOP की कॉपी भेज दी गई है. इन गाइडलाइंस के अतिरिक्‍त भी स्‍कूलों को सकंम्रण के प्रसार को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.

Live TV

 

Advertisement
Advertisement