Karnataka Hijab Row, School Reopen: कक्षा में हिजाब पहनने को लेकर जारी गतिरोध के बीच, कर्नाटक में सोमवार यानी 14 फरवरी को 10वीं कक्षा तक के स्कूल फिर से खुल गए हैं. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा, "सोमवार से 10वीं तक के स्कूल फिर से खुलेंगे. मैंने डीसी, एसपी और स्कूल प्रशासन को एक बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया है. स्थिति की समीक्षा के बाद सीनियर क्लासेज़ और डिग्री कॉलेजों के लिए क्लासेज़ शुरू होंगी."
10वीं के स्कूल खुलने के बाद सोमवार को एक बार फिर कक्षा में हिजाब पहनने को लेकर अभिभावक और स्कूल प्रबंधन आमने-सामने आ गए. एजेंसी के अनुसार, मांड्या में एक स्कूल के बाद अभिभावक और शिक्षक के बीच बहस होने लगी. स्टूडेंट्स को स्कूल में प्रवेश से पहले हिजाब उतारने के लिए कहा गया. अभिभावक ने बताया कि स्कूल हिजाब के साथ अंदर जाने की अनुमति नहीं दे रहे और हिजाब उताने के बाद ही कक्षा में जाने की अनुमति दी जा रही है.
कर्नाटक: मांड्या में एक स्कूल के बाहर अभिभावक और शिक्षक के बीच बहस हुई। छात्रों को स्कूल में प्रवेश से पहले हिजाब उतारने के लिए कहा गया। अभिभावक ने बताया,"छात्रों को कक्षा में जाने की अनुमति देने के अनुरोध के बाद हिजाब उतार दिया जा सकता है पर वे हिजाब के साथ अनुमति नहीं दे रहे। pic.twitter.com/Sq8EVnxyZS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2022
एहतियात के साथ खुले स्कूल
राज्य में स्कूल खुलने के साथ ही प्रशासन स्कूली बच्चों को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है. रविवार को शिवमोगा में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. इससे पहले उडुपी में भी 11 फरवरी को पुलिस फ्लैग मार्च किया गया था. स्कूलों के आस-पास किसी भी जमावड़े को रोकने के लिए स्कूल के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई है. इस दायरे में 5 से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे. नारेबाजी, भाषण या विरोध प्रदर्शन पर भी रोक है.