scorecardresearch
 

Karnataka Hijab Row: कर्नाटक में खुले 10वीं तक के स्‍कूल, हिजाब पर फिर श‍िक्षकों से टकराए अभिभावक

Karnataka Hijab Row, School Reopen: कर्नाटक में 10वीं के स्‍कूल खुलने के बाद एक बार फिर कक्षा में हिजाब पहनने को लेकर अभिभावक और स्‍कूल प्रबंधन आमने-सामने आ गए. मांड्या के एक स्‍कूल में सोमवार (14 फरवरी) को छात्राओं को अंदर आने से पहले हिजाब उतारने के लिए कहा गया.

Advertisement
X
Karnataka School Reopen (Representational Image)
Karnataka School Reopen (Representational Image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 14 फरवरी से खुले हैं 10वीं तक के स्‍कूल
  • कॉलेजों पर जल्‍द किया जाएगा फैसला

Karnataka Hijab Row, School Reopen: कक्षा में हिजाब पहनने को लेकर जारी गतिरोध के बीच, कर्नाटक में  सोमवार यानी 14 फरवरी को 10वीं कक्षा तक के स्कूल फिर से खुल गए हैं. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा की थी. उन्‍होंने कहा, "सोमवार से 10वीं तक के स्कूल फिर से खुलेंगे. मैंने डीसी, एसपी और स्कूल प्रशासन को एक बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया है. स्थिति की समीक्षा के बाद सीनियर क्‍लासेज़ और डिग्री कॉलेजों के लिए क्‍लासेज़ शुरू होंगी." 

Advertisement

10वीं के स्‍कूल खुलने के बाद सोमवार को एक बार फिर कक्षा में हिजाब पहनने को लेकर अभिभावक और स्‍कूल प्रबंधन आमने-सामने आ गए. एजेंसी के अनुसार, मांड्या में एक स्‍कूल के बाद अभिभावक और शिक्षक के बीच बहस होने लगी. स्‍टूडेंट्स को स्‍कूल में प्रवेश से पहले हिजाब उतारने के लिए कहा गया. अभिभावक ने बताया कि स्‍कूल हिजाब के साथ अंदर जाने की अनुमति नहीं दे रहे और हिजाब उताने के बाद ही कक्षा में जाने की अनुमति दी जा रही है.

एहतियात के साथ खुले स्‍कूल
राज्‍य में स्‍कूल खुलने के साथ ही प्रशासन स्कूली बच्चों को सुरक्षा का एहसास कराने के लिए पूरी कोशिश कर रहा है. रविवार को शिवमोगा में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. इससे पहले उडुपी में भी 11 फरवरी को पुलिस फ्लैग मार्च किया गया था. स्‍कूलों के आस-पास किसी भी जमावड़े को रोकने के लिए स्‍कूल के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई है. इस दायरे में 5 से अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकेंगे. नारेबाजी, भाषण या विरोध प्रदर्शन पर भी रोक है.

Advertisement
Advertisement