scorecardresearch
 

Karnataka SSLC Mass Cheating: बोर्ड परीक्षा में मास चीटिंग करा रहे 15 शिक्षक निलंबित

जब जिला कलेक्टर, बीदर और जिला पुलिस अधीक्षक, बीदर गलती से शिवाजी हाई स्कूल परीक्षा केंद्र, भालकी पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि कक्ष निरीक्षक परीक्षा लिखने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा प्रश्न पत्र के प्रश्नों के उत्तर दे रहे थे.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Karnataka SSLC Mass Cheating Row: कर्नाटक एसएसएलसी परीक्षा में मास चीटिंग करा रहे 15 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. राज्‍य में जारी एसएसएलसी बोर्ड परीक्षाओं के दौरान सोमवार को छापे के दौरान मास चीटिंग की जानकारी मिली थी. जब जिला कलेक्टर, बीदर और जिला पुलिस अधीक्षक, बीदर गलती से शिवाजी हाई स्कूल परीक्षा केंद्र, भालकी पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि कक्ष निरीक्षक परीक्षा लिखने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा प्रश्न पत्र के प्रश्नों के उत्तर दे रहे थे.

Advertisement

परीक्षा केन्द्र के संबंधित स्टाफ के साथ-साथ परीक्षा में अनियमितता को बढ़ावा देने वाले परीक्षा केन्द्र के संबंधित स्टाफ के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे. इस पर संज्ञान लेते हुए उप शिक्षा निदेशक बीदर जिले ने 15 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है. 

बुद्धप्रिया उच्च विद्यालय भालकी से 4 शिक्षक (निरीक्षक) शिवाजी उच्च विद्यालय भालकी से 2 शिक्षक, विभिन्न सरकारी स्कूलों के 9 शिक्षक (निरीक्षक) को निलंबित कर दिया गया है. 15 असिस्‍टेंट टीचर भीमाशंकर मडीवल, रवींद्र, देवेंद्रप्पा यार्गल, सविता बाई, अनीता, नगम्मा, रेवांसिद्दप्पा, परवीन सुल्ताना, बाबू पवार, कविता, जयश्री, विद्यावती, गायत्री बिरादर, मीनाक्षी और अरुणकुमार निलंबित कर दिए गए हैं.

(बिदार से अश्विनी की रिपोर्ट)

Advertisement
Advertisement