scorecardresearch
 

UPSC टॉपर शक्ति दुबे ने पहलगाम आंतकी हमले पर जताया दुख, कहा- यह हमला मानवता पर काला धब्बा

पहलगाम में हुए आंतकी हमले को यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे ने इसे कायरता की निशानी बताया साथ ही घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है. शक्ति ने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और लिखा, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.

Advertisement
X
UPSC Topper Shakti Dubey On Pahalgam Terrorist Attack
UPSC Topper Shakti Dubey On Pahalgam Terrorist Attack

UPSC Topper Shakti Dubey on Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिससे बाद पूरे देश में आक्रोश है. यहां आतंकियों ने एक टूरिस्ट ग्रुप को निशाना बनाया, जिसमें 26 लोग की मौत हो गई. UPSC 2024 की टॉपर शक्ति दुबे ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया है. शक्ति ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- पहलगाम में हुआ कायराना आतंकी हमला मानवता पर एक काला धब्बा है. यह सिर्फ़ एक जगह पर हमला नहीं है, बल्कि भारत की आत्मा पर एक घाव है.

शक्ति ने शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और लिखा, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं. इस आंतकी हमले को लेकर पूरे देश में गम का माहौल है. पहलगाम के आतंकवादी हमले के वक्त आतंकियों ने नकली वर्दी पहनी हुई थी, इसलिए प्राथम‍िक तौर पर किसी भी पर्यटक को उन पर शक नहीं हुआ. लेकिन थोड़ी देर बाद जब उन्होंने हिंदू पर्यटकों की पहचान पूछ कर उन पर फायरिंग शुरू कर दी, तो भगदड़ मच गई. आतंकियों ने ऐसे हिंदू पुरुषों को निशाना बनाया, जो अपनी पत्नी या परिवार के साथ आए थे. इस आतंकी हमले की तस्वीरें और वीडियो बहुत भयानक हैं.

आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू होगा

आतंकियों के खिलाफ आज बड़ा ऑपरेशन शुरू किया जाएगा. NIA की टीमें दिल्ली और जम्मू से रवाना हो रही है. फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंचेगी. आर्मी, सीआरपीएफ, एसओजी, जम्मू पुलिस ने पूरे इलाके को घेर रखा है. हेलीकॉप्टर और ड्रोन का इस्तेमाल कर आतंकियों की तलाश की जा रही है. पहलगाम में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन खत्म होने का बाद एनआईए की टीम लोकेशन पर पहुंचेगी. वहीं, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के शवों को पहलगाम हॉस्पिटल से श्रीनगर भेजा गया है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement