scorecardresearch
 

Online Classes: ऑनलाइन स्‍टडीज़ के लिए केरल सरकार ने लॉन्‍च किया नया डिजिटल ऐप, ऐसे करेगा मदद

Online Classes: राज्‍य शिक्षामंत्री ने बुधवार को कट्टक्कड़ा निर्वाचन क्षेत्र में आंगनवाड़ियों के लिए टेलीविजन वितरण का शुभारंभ करने के बाद कहा कि जारी Covid-19 स्थिति के मद्देनजर, विभाग ने स्कूली बच्चों के लिए डिजिटल कक्षाओं का और विस्तार करने के उपाय किए हैं.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने इसकी घोषणा की
  • ऐप पर छात्र स्‍टडी मटीरियल पा सकेंगे

Online Classes: केरल के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने कहा है कि जारी शैक्षणिक सत्र में, राज्य में ऑनलाइन शिक्षा में आ रही समस्‍याओं को दूर करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं और इसी उद्देश्य के तहत अब एक डिजिटल एप्लिकेशन का उपयोग किया जाएगा. उन्होंने बुधवार को कट्टक्कड़ा निर्वाचन क्षेत्र में आंगनवाड़ियों के लिए टेलीविजन के वितरण का शुभारंभ करने के बाद कहा कि जारी Covid-19 स्थिति के मद्देनजर, विभाग ने स्कूली बच्चों के लिए डिजिटल कक्षाओं का और विस्तार करने के उपाय किए हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, "एक नया एप्लिकेशन बनाकर लाइव कक्षाएं शुरू की जा रही हैं जो छात्रों को शिक्षकों के साथ सीधे बातचीत करने में मदद करेंगी. इससे छात्र और शिक्षक एक-दूसरे को देख सकेंगे और बातचीत कर सकेंगे." दक्षिणी राज्य में छात्रों के बीच संभावित 'डिजिटल डिवाइड' के बारे में विपक्ष द्वारा चिंता जताए जाने पर मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने विधानसभा को बताया था कि जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त या रियायती दर पर इंटरनेट सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएंगे.

पिछले महीने राज्य में स्कूलों के डिजिटल रूप से फिर से खुलने के तुरंत बाद, उन्‍होंने राज्य के सभी छात्रों के लिए कोरोना युग के दौरान बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन कक्षाओं को आगे बढ़ाने के लिए उनकी वित्तीय और भौगोलिक बाधाओं के बावजूद इंटरनेट कनेक्टिविटी और डिजिटल उपकरणों का आश्वासन दिया था. इस ऐप पर छात्र स्‍टडी मटीरियल पा सकेंगे और ऑनलाइन क्‍लासेज़ की रिकार्डिंग देख सकेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement