केरल सरकार के शिक्षा विभाग ने प्लस वन की परीक्षा के आयोजन की घोषणा कर दी है. उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, केरल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राज्य में 6 सितंबर 2021 से 16 सितंबर 2021 के बीच प्लस वन परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा से जुड़े शेड्यूल, टाइम टेबल, योग्यता और अन्य किसी भी जानकारी को छात्र आधिकारिक वेबसाइट - dhsekerala.gov.in पर प्राप्त कर सकते हैं.
विभाग द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, छात्र अपने संबंधित स्कूल से एप्लिकेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं या इसे डीएचएसई केरल की वेबसाइट (dhsekerala.gov.in) से डाउनलोड कर सकते हैं. एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 27 अगस्त को जारी किए जाएंगे.
उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, केरल द्वारा प्लस वन परीक्षा की आधिकारिक डेट शीट भी जारी कर दी गई है. डेट शीट के अनुसार...
> 6 सितंबर को सोशियोलॉजी की परीक्षा
> 7 सितंबर को केमिस्ट्री और हिस्ट्री की परीक्षा
> 8 सितंबर को कंप्यूटर आईटी (पुराना), आईटी, कंप्यूटर साइंस की परीक्षा
> 9 सितंबर को बायोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, इंग्लिश लिटरेचर
> 10 सितंबर को मैथ्स की परीक्षा
> 13 सितंबर को फिजिक्स, इकनॉमिक्स की परीक्षा
> 14 सितंबर को पार्ट-I इंग्लिश की परीक्षा
> 15 सितंबर को अकाउंटेंसी की परीक्षा और
> 16 सितंबर को होम साइंस, कंप्यूटर साइंस की परीक्षा होगी.
बिना प्रैक्टिकल वाले विषयों की परीक्षा सुबह 9:40 से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी, साथ ही इसमें 20 मिनट का कूल-ऑफ टाइम भी शामिल होगा. जबकि बायोलॉजी और म्यूजिक को छोड़कर जिन विषयों में प्रैक्टिकल हैं उनकी परीक्षा टाइमिंग सुबह 9:40 से दोपहर 12 बजे तक होगी. इनमें भी 20 मिनट का कूल-ऑफ टाइम शामिल होगा. बायोलॉजी की परीक्षा सुबह 9:40 बजे से दोपहर 12:05 बजे तक आयोजित की जाएगी, जिसमें 25 मिनट का कूल-ऑफ टाइम होगा. इसके अलावा म्यूजिक की परीक्षा सुबह 9:40 से 11.30 बजे के बीच होगी, जिसमें 20 मिनट का कूल-ऑफ टाइम शामिल होगा. अन्य विषयों की डेट शीट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
इससे पहले, कोरोना मामलों में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए, केरल के शिक्षा विभाग ने प्लस टू हायर सेकेंडरी और वोकेशनल हायर सेकेंडरी की प्रैक्टिकल परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की थी. प्लस टू परीक्षा के लिए नई परीक्षा तिथियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी.