Kerala School Reopen: केरल सरकार ने गुरुवार 27 मई को घोषणा की है कि राज्य में स्कूली छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं 01 जून से फिर से शुरू होंगी. राज्य के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा, "01 जून से शुरू होने वाली ऑनलाइन कक्षाएं छात्रों के आत्मविश्वास बढ़ाने को अधिक महत्व देंगी." स्कूल अभी 31 मई तक कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बंद हैं.
शिक्षामंत्री ने बताया कि राज्य में छात्र ऑनलाइन पढ़ाई के लिए तकनीकी रुप से तैयार हैं. उन्होंने कहा, "हमने पिछले साल उन छात्रों के लिए डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की व्यवस्था की थी जो उन्हें वहन नहीं कर सकते थे. यदि अब तक उनमें कोई खराबी है, तो हम उन्हें ठीक कराने में छात्रों की मदद करेंगे. शिक्षक संगठन भी इस मोर्चे पर मदद के लिए आगे आए हैं."
Kerala government will resume digital classes for school students from June 1st: V Sivankutty, State Education Minister.
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) May 27, 2021
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस वर्ष ऑनलाइन कक्षाओं को अधिक महत्व देगी. इस पूरे शैक्षणिक सेशन में ऑनलाइन क्लासेज़ को ज्यादा महत्व दिया जाएगा. उन्होंने कहा, "पिछले साल टीवी चैनलों के माध्यम से कक्षाओं को अधिक महत्व दिया गया था. इस साल शिक्षक ऑनलाइन कक्षाओं को अधिक महत्व देंगे." कोरोना के खतरे को देखते हुए अभी ऑफलाइन क्लासेज़ शुरू नहीं होंगी.