scorecardresearch
 

University Exam 2021: केरल यूनिवर्सिटी में कोरोना सावधानियों के बीच शुरू हुए फाइनल सेमेस्‍टर एग्‍जाम

University Exam 2021: केरल विश्‍वविद्यालय, महात्मा गांधी विश्‍वविद्यालय और कालीकट विश्‍वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के छात्र सुबह 7.30 बजे से ही बड़ी संख्या में परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए हैं. परीक्षाओं के लिए कोरोना सावधानियों का सख्‍ती से पालन किया जाना अनिवार्य है.

Advertisement
X
University Exam 2021:
University Exam 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एग्‍जाम आज सोमवार 28 जून से शुरू हुए हैं
  • परीक्षा में कोरोना सावधानियों का पालन अनिवार्य है

University Exam 2021: केरल यूनिवर्सिटी में आज 28 जून से ग्रेजुएट और पोस्‍ट ग्रेजुएट कोर्सेज के फाइनल सेमेस्‍टर एग्‍जाम शुरू हो गए हैं. निर्धारित एग्‍जाम सेंटर्स पर कोरोना सावधानियों के साथ एग्‍जाम आयोजित किए जा रहे हैं. यूनिवर्सिटी ने एग्‍जाम ऑफलाइन माध्‍यम में ही आयोजित करने का फैसला किया है. केरल विश्‍वविद्यालय, महात्मा गांधी विश्‍वविद्यालय और कालीकट विश्‍वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के छात्र सुबह 7.30 बजे से ही बड़ी संख्या में परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए हैं.

Advertisement

तीन महीने से अधिक समय के बाद छात्र कॉलेजों में परीक्षा देने आए हैं. 3 राज्य विश्वविद्यालयों ने सोमवार को ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए फाइनल ईयर की परीक्षा शुरू करने की अपनी योजना को आगे बढ़ाया है. परीक्षाएं छात्रों को एक समूह द्वारा Covid-19 स्थिति को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित करने या रद्द करने की मांग के बावजूद आयोजित की जा रही हैं.

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कॉलेजों ने थर्मल स्कैनर का उपयोग करके तापमान चेक करने के बाद छात्रों को यूनिवर्सिटी में प्रवेश की अनुमति दी. छात्रों के एक साथ आने की किसी भी संभावना को खत्‍म करने के लिए संकाय सदस्यों ने भीड़ प्रबंधन की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है. परीक्षाओं के लिए कोरोना सावधानियों का सख्‍ती से पालन किया जाना अनिवार्य है.

 

Advertisement
Advertisement