scorecardresearch
 

School Closed: गाजियाबाद के बाद अब नोएडा के स्‍कूल में 13 बच्‍चे और 3 शिक्षक मिले कोरोना संक्रमित, बंद हुईं क्‍लासेज़

School Closed Corona Update: नोएडा के स्‍कूल में कक्षा 6, 9 और 12 के कुल 13 छात्र और 3 अध्यापकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बड़ी संख्‍या में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद फिलहाल स्‍कूल को बंद कर दिया गया है.

Advertisement
X
School Closed:
School Closed:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 13 बच्‍चे और 3 टीचर्स हुए संक्रमित
  • गाजियाबाद में भी हो चुकी है घटना

School Closed Corona Update: नोएडा के सेक्टर 40 में स्थित खेतान स्कूल में 13 छात्र व 3 टीचर्स के कोरोना संक्रमित होने की खबर से स्कूलों में दहशत का माहौल है. बड़ी संख्‍या में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद फिलहाल स्‍कूल को बंद कर दिया गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग में भी खलबली मच गई है, CMO सुनील कुमार शर्मा का कहना है कि हमें इस मामले में एक लेटर प्राप्त हुआ है लेकिन इन सभी पॉजिटिव छात्र और टीचर की जानकारी डिटेल में नहीं मिली है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग का कहना है कि अभी इसकी जांच की जा रही है और जल्‍द ही इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी.

Advertisement

गौतमबुध नगर में कोरोना की चौथी लहर की आहट दिखाई देने लगी है. जनपद की स्वास्थ्य विभाग की टीम के अंदर उस समय हलचल पैदा हो गई जब उन्हें सेक्टर 40 में स्थित खेतान स्कूल का लेटर प्राप्त हुआ. लेटर में लिखा था कि स्‍कूल में कक्षा 6, 9 और 12 के कुल 13 छात्र और 3 अध्यापकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

सीएमओ डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने कहा, "पत्र आने के बाद हमने जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक सभी संक्रमितों के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है. स्कूल द्वारा जब ऑफलाइन क्लास शुरू की गई थी तो हमें एक पत्र लिखकर जानकारी दी गई थी. फिलहाल स्कूल में सभी ऑफलाइन क्लास को स्थगित कर दिया है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद कल तक साफ करेंगे कि कौन सा छात्र कहां का रहने वाला है और किस तरह से कोरोना की चपेट में आया. साथ ही जनपद वासियों से अपील है कि वे कोरोना के प्रति सतर्क रहें और सभी सावधानियां बरतें. मास्क को लगाएं और इसे हल्के में न लें."

Advertisement

बता दें कि इससे पहले रविवार 10 अप्रैल 2022 को गाजियाबाद के एक प्राइवेट स्‍कूल में भी कोरोना संक्रमित बच्‍चे मिलने के बाद स्‍कूल को पूरे सप्‍ताह के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया था. स्‍कूल ने अभिभावकों को देर शाम स्‍कूल बंद करने की जानकारी दी और कोरोना संबंधी सावधानियां बरतने की भी अपील की. संक्रमण मिलने के बाद स्‍कूलों को फौरन ऑनलाइन मोड में शिफ्ट कर दिया गया.

 

Advertisement
Advertisement