राजीव कुमार को देश का अगला मुख्य चुनाव आयुक्त (Chief Election Commissioner) नियुक्त किया गया है. सरकार की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन में सूचना दी गई कि राजीव कुमार 15 मई से चीफ इलेक्शन कमीशन कमीश्नर (सीईसी) का पद संभालेंगे. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने राजीव कुमार को मुख्य चुनाव आयोग के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की. राजीव कुमार, सुशील चंद्रा की जगह लेंगे, जिन्होंने पिछले पांच विधानसभा चुनाव समेत कई चुनाव संपन्न करवाए थे. मौजूदा सीईसी सुशील चंद्रा का कार्यकाल 14 मई को पूरा हो जाएगा. आइए जानते हैं कौन हैं नए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, इससे पहले किन पदों पर कर चुके हैं देश सेवा.
राजीव कुमार का जन्म 19 फरवरी 1960 को हुआ था. बिहार-झारखंड कैडर 1984 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी हैं, उन्होंने 36 साल प्रशासनिक सेवाओं में काम किया और फरवरी 2020 में सेवानिवृत्त हुए थे. 1 सितंबर 2020 को वे चुनाव आयुक्त (Election Commissioner) के रूप में भारत के चुनाव आयोग में शामिल हुए थे.
वे लोक उद्यम चयन बोर्ड (Public Enterprises Selection Board या PESB) के अध्यक्ष रहे हैं. राजीव कुमार ने भारत सरकार फाइनेंशियल सर्विस में फाइनेंस सेकेरेट्री कम सेकेरेट्री के पद के अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI),एसबीआई, नाबार्ड में केंद्रीय बोर्ड के निदेशक के रूप में भी काम किया है.
राजीव कुमार, आर्थिक खुफिया परिषद (Economic Intelligence Council या EIC) के सदस्य, वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (FSDC) के सदस्य रहे हैं, बैंक बोर्ड ब्यूरो (BBB) के सदस्य, और फाइनेंशियल सेक्टर रेगुलेटरी अपॉइंटमेंट्स सर्च कमेटी (FSRASC) के अलावा ऐसे कई अन्य बोर्डों और समितियों में रहकर सेवा दी है.
अगर राजीव कुमाक की शिक्षा की बात करें तो उनके पास बीएससी, एलएलबी, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) और पब्लिक पॉलिसी एंड सस्टेनेबिलिटी में मास्टर डिग्री प्राप्त की है.