scorecardresearch
 

कहां है कुर्ग, वो जगह जहां सुशांत स‍िंह राजपूत करना चाहते थे आर्गेनिक खेती

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में कहा था कि उनका बेटा फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना चा‍हता था. वो कुर्ग में जाकर आर्गेनिक खेती करना चाहता था. उन्होंने सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया पर आरोप लगाते हुए सुशांत की ये ख्वाहिश बताई थी. जानें- कहां है कुर्ग, क्यों वहां जाना चाहते थे सुशांत.

Advertisement
X
सुशांत के साथ र‍िया
सुशांत के साथ र‍िया

सुशांत के पिता के के सिंह ने अपने एक स्टेटमेंट में कहा था कि मेरा बेटा सुशांत फिल्म लाइन छोड़ कर केरल में ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था. उसका दोस्त महेश उसके साथ कुर्ग जाने के लिए तैयार था. तब रिया ने इस बात का विरोध किया था कि तुम कहीं पर नहीं जाओगे. उसे धमकी भी दी थी. 

Advertisement

सुशांत के पिता के अनुसार वो कर्नाटक के शहर कोडागु में ऑर्गेनिक खेती करना चाहते थे. बता दें कि कोडागू को ही कुर्ग के नाम से भी जाना जाता है. ये दक्षिण पश्चिम भारतीय राज्य कर्नाटक का एक ग्रामीण जिला है. 

क्षेत्र के उत्तर में मदिकेरी किला है, जिसके प्रवेश द्वार पर 2 आदमकद हाथी की मूर्तियां हैं. इसके मैदानी भाग में एक संग्रहालय और गोथिक शैली का चर्च है. बता दें कि कुर्ग भारत में कॉफी पैदा करने का प्रमुख केंद्र है. सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया में कुर्ग कॉफी पैदावार के लिए जाना जाता है. 

बताते हैं कि कुर्ग में अंग्रेजों ने कॉफी की पैदावार की शुरुआत की थी. यहां अरेबिका और रोबस्‍टा दो मुख्य कॉफी प्रजातियां उगाई जाती हैं. इसके अलावा ये इलाका आर्गेनिक खेती के लिए भी बेहद खास है. 

Advertisement

इस खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में कहा जाता है कि ये करीब 8वीं सदी में बसा था. कुर्ग में सबसे पहले गंगा वंश का शासन था. बाद में कुर्ग कई शासकों और वंशजों की राजधानी बना. यहां पांडवों, चोल, कदम्‍ब, चालुक्‍य और चंगलवास आदि का भी शासन रहा.  

आजादी के बाद जब 1956 में राज्‍यों का पुनर्गठन हुआ, तब इसे कर्नाटक राज्‍य का हिस्‍सा बना दिया गया. इस छोटे से जिले में तीन मादीकेरी, सोमवारापेटे और वीराजापेटे तालुक आते हैं, इसमें से मादीकेरे को कुर्ग का मुख्‍यालय माना जाता है. इस खूबसूरत जगह में घूमने के लिए पूरी दुनिया से पर्यटक आते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement