जादवपुर विश्वविद्यालय के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में मेदनीपुर कॉलेज में आज सुबह एसएफआई और TMC छात्र परिषद के बीच ज़बरदस्त झड़प हुई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ एसएफआई के छात्र आज सुबह मेदनीपुर कॉलेज में छात्रों को अंदर आने से रोक रहे थे. पहले पुलिस ने उन्हें मना किया और उसके थोड़ी देर बाद ही TMC छात्र यूनियन के सदस्य यहां आ पहुंचे और दोनों ही संगठनों के बीच जमकर झड़प हुई. इस झड़प में कुछ छात्र घायल भी हुए हैं. पुलिस ने बीच बचाव कर स्थिति को क़ाबू किया और कुछ छात्रों को हिरासत में लिया है.
शिक्षाबंधु के ऑफिस में लगाई आग
जादवपुर यूनिवर्सिटी में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.हंगामे के बाद कोलकाता पुलिस एक्शन मोड में है. पुलिस ने जादवपुर यूनिवर्सिटी में शनिवार को ‘शिक्षाबंधु’ के ऑफिस में आग लगाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि कल कुछ राजनीतिक कार्यक्रम होने वाले हैं, जिन्हें जादवपुर विश्वविद्यालय की घटना के कारण कुछ राजनीतिक संगठनों ने बुलाया है. साथ ही सोमवार यानी आज से हाई स्कूल की परीक्षाएं भी शुरू हो रही हैं.
दरअसल, छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे वामपंथी छात्र संगठनों ने शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के यूनिवर्सिटी पहुंचने पर उन्हें घेर लिया और जमकर नारेबाजी की. इसके बाद एसोसिएशन के अधिकारियों ने दखल दिया तो प्रदर्शनकारी छात्रों ने उन्हें वहां से चले जाने को कहा. पर स्थिति छात्रों और अधिकारियों के बीच हाथापाई तक पहुंच गई. इसके बाद छात्रों ने शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु की गाड़ी को रोक दिया. इसके बाद उन्होंने मंत्री की गाड़ी के टायरों की हवा तक निकाल दी.
पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
कोलकाता पुलिस के सीपी ने कहा कि मैं हर हायर सेकेंडरी परीक्षार्थी को आश्वस्त कर रहा हूं कि हमारे पास इसके लिए अच्छे इंतजाम हैं. पुलिस के पास पर्याप्त व्यवस्था है, ताकि कोई सड़क जाम न हो और हम सभी आवश्यक तैनाती करेंगे. हम कल परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर खोल रहे हैं. ताकि वे हमसे संपर्क कर सकें