scorecardresearch
 

कोटा: 12वीं का पेपर खराब होने पर छात्र ने पिया टॉयलेट क्लीनर, इलाज के बाद बची जान

कोटा में एक छात्र ने पेपर खराब होने की वजह से अपनी जान को जोखिम में डाल लिया है. बताया जा रहा है कि घरवालों के घर से बाहर जाते ही छात्र ने तनाव में होने की वजह से हार्पिक पी लिया है.

Advertisement
X
Kota student drank harpic
Kota student drank harpic

कोटा से आत्महत्या के प्रयास की एक खबर सामने आई है. इसके अनुसार यहां रह रहे 12वीं के छात्र ने पेपर खराब होने के चलते टॉयलेट की सफाई में इस्तेमाल होने वाले वि‍षैला क्लीन‍िंंग लिक्व‍िड हार्पिक को पी लिया है. बताया जा रहा है कि छात्र का पेपर खराब गया था, जिस वजह से स्ट्रेस में आकर उसने बाथरुम से हार्पिक की शीशी उठाई और उसे पी लिया. छात्र कोटा के नयापुरा थाना क्षेत्र के खंडगावड़ी का निवासी है. छात्र को अचेत अवस्था में एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

पेपर अच्छा नहीं होने पर पिया हार्पिक

राहुल 12वीं क्लास की पढ़ाई के साथ-साथ साइंस और मैथ्स की कोचिंग भी कर रहा है. 2 दिन पहले राहुल का एग्जाम था, पेपर अच्छा नहीं होने से राहुल तनाव में चल रहा था. जब घरवाले घर से बाहर गए तो छात्र ने अपने ही कमरे में रखे हार्पिक का सेवन कर लिया. मकान मालकिन को पता चला तो छात्र को अचेत अवस्था में एमबीएस अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.

मकान मालिक ने पहुंचाया अस्पताल

मकान मालकिन भुवनेश ने बताया कि छात्र राहुल और उसके घर वाले उनके यहां किराए पर रहते हैं. राहुल के घर वाले बाहर गए हुए थे, राहुल का पेपर अच्छा नहीं गया तो उसने घर में रखा हार्पिक पी लिया. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई, जब मुझे पता चला तो उसे अस्पताल लेकर आए. कोटा से आए दिन छात्रों के सुसाइड और लापता होने के मामले सामने आते हैं. 

Advertisement

एक हफ्ते में कोटा से 2 सुसाइड मामले

कोटा में इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों के सुसाइड करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज (28 मार्च) सुबह ही एक छात्रा की आत्महत्या करने की खबर सामने आई है. यह छात्रा कोटा में नीट कोचिंग की तैयारी कर रही थी. इससे पहले यूपी के रहने वाले एक छात्र ने सुसाइड किया था. 26 मार्च को कन्नौज के रहने वाले उरूज खान (20) ने सुसाइड किया था. उरूज के शव का बुधवार को ही पोस्टमार्टम हुआ था. जानकारी के मुताबिक, उरूज खान कोटा में लंबे समय से रह रहा था, जिस फ्लैट में उसने सुसाइड किया, उसमें वह 20 दिन पहले ही शिफ्ट हुआ था.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement