scorecardresearch
 

कोटा से लापता छात्र 11 दिन बाद हिमाचल में मिला, पुलिस बोली- डिप्रेशन में है

राजस्थान के कोटा जिले से 11 दिन पहले लापता हुए कोचिंग छात्र को पुलिस ने ढूढ़ निकाला है. पुलिस के अनुसार, छात्र कोटा से हरिद्वार से धर्मशाला पहुंचा है, लोकल पुलिस की मदद से छात्र को संरक्षण में ले लिया गया है.

Advertisement
X
कोटा: 11 दिन से लापता छात्र हिमाचल में मिला
कोटा: 11 दिन से लापता छात्र हिमाचल में मिला

शिक्षा नगरी कोटा से 11 दिन पहले लापता हुए छात्र पीयूश को पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला जिले में ढूढ़ निकाला है. छात्र उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का निवासी है. शुक्रवार शाम कोटा पुलिस को इनपुट मिला था कि कोचिंग छात्र हिमाचल के धर्मशाला में है. उसके बाद कोटा पुलिस ने धर्मशाला जिले से बच्चे को अपने संरक्षण में लिया और अब कोटा लेकर आ रही है.

Advertisement

डिप्रेशन में है छात्र

बताया जा रहा है कि छात्र डिप्रेशन में ही लग रहा है. पुलिस उसे सुरक्षित कोटा लेकर आ रही है. छात्र के परिजन भी पिछले 11 दिनों से कोटा में ही हैं. शुक्रवार को छात्र के चाचा ने आजतक से बातचीत करते हुए कहा था कि हमें जानकारी मिली थी कि हमारा बच्चा आज शाम तक मिल जाएगा. कोटा लाने के बाद छात्र की काउंसलिंग करवाई जाएगी.

11 दिन पहले हुआ था लापता

डिप्रेशन के चलते छात्र अपने ही कमरे से बिना बताए हॉस्टल से निकल गया था और स्टेशन होते हुए ट्रेन से धर्मशाला जिले पहुंच गया था. पीयूष 2 साल से कोटा में जेईई की तैयारी कर रहा था. पीयूष इंदिरा विहार के हॉस्टल में रहता है और 13 फरवरी से लापता था. कोटा पुलिस की एक टीम प्रोफेशनल आईपीएस पंकज के नेतृत्व में धर्मशाला के लिए रवाना की गई टीम के साथ छात्र के परिजन भी गए हैं. टीम छात्र को आज कोटा लेकर आएगी. इसके बाद ही पता चल पाएगा कि वह क्यों चला गया था.

Advertisement

पुलिस ने कही ये बात

कोटा शहर की एसपी अमृता दुहन ने बताया कि पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि छात्र के जैसे-जैसे थोड़े-थोड़े इनपुट हमें मिल रहे थे, हमारी टीम हरिद्वार पहुंच चुकी थी. वहां से टीम को इनपुट मिला कि वह धर्मशाला जिले में है. वहां की जो लोकल पुलिस है वहां की जो एसपी मैडम हैं उनसे मैंने खुद ने बात की. उनसे रिक्वेस्ट करके जैसे ही जरूरी इनपुट मिला, वहां की लोकल पुलिस के साथ बच्चे को सुरक्षित हमारी टीम ने संरक्षण में ले लिया. थाने की और हैडक्वाटर की टीम दोनों संयुक्त रूप से गए थे. उन्होंने छात्र को अपने संरक्षण में ले लिया है और सुरक्षित वापस लाया जा रहा है, छात्र अभी तो डिप्रेशन में ही लग रहा है.

अभी भी एक छात्र है लापता

21 फरवरी की शाम को कोटा से लापता हुआ स्टूडेंट आर्यन मित्रा सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. वो हॉस्टल से निकला था फिर वापस नहीं लौटा. जानकारी के अनुसार, आर्यन लेडमार्क सिटी स्थित रेजीडेंसी (हॉस्टल) में रह रहा है. 21 फरवरी की शाम साढ़े 5 बजे से आर्यन हॉस्टल में नहीं आया. 22 फरवरी को उसका 12वीं क्लास का एग्जाम था. पिता ने उसे उठाने के लिए फोन किया लेकिन उसने  फोन नहीं उठाया. पिता ने हॉस्टल मैनेजर के फोन कर आर्यन को उठाने के लिए कहा और कहा कि आज आर्यन का पेपर है उसे उठा दो. हॉस्टल मैनेजर ने जाकर देखा तो आर्यन कमरे में नहीं था. हॉस्टल मैनेजर ने एग्जाम सेंटर जाकर आर्यन की तलाश की. पता लगा आर्यन एग्जाम सेंटर पर नहीं आया, जिसके बाद हॉस्टल मैनेजर ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज करवाई. स्टूडेंट की लोकेशन आगरा के आसपास मिली है.

Live TV

Advertisement
Advertisement