scorecardresearch
 

Kota Suicide: कोटा से फिर दुखद खबर, एक और छात्र ने की आत्महत्या, इस साल अब तक 17 मौतें

Kota Suicide: कोचिंग हब कोटा में आत्महत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार रात एक और छात्र की आत्महत्या की दुखद खबर सामने आई है. यह इस साल जनवरी से अब तक सुसाइड से छात्रों की मौत का 17वां मामला है. पीड़‍ित राजस्थान के जालोर कस्बे का रहने वाला था. छात्र कोटा में नीट की तैयारी करने आया था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्मक फोटो (Getty)

मेडिकल और इंजीनियरिंग छात्रों का मक्का कहा जाने वाला कोचिंग हब कोटा इन दिनों सुसाइड केसों को लेकर चर्चा में है. यहां कोचिंग छात्रों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में रविवार देर रात एक और कोचिंग छात्र ने सुसाइड कर लिया. यह इस साल जनवरी से अब तक सुसाइड से छात्रों की मौत का 17वां मामला है.  पीड़‍ित राजस्थान के जालोर कस्बे का रहने वाला था. छात्र कोटा में नीट की तैयारी करने आया था. पुलिस ने छात्र के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. 

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक छात्र पुष्पेंद्र अभी एक हफ्ते पहले ही जालौर से कोटा आया था. वो यहां छात्र जवाहर नगर इलाके के राजीव गांधी नगर में एक हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. वो यहां चचेरे भाई के साथ रहने लगा था. ये घटना उस समय की बताई जा रही है जब भाई कुछ समय के लिए बाजार गया था. वो जैसे ही करीब 15 मिनट बाद वापस आया तो दरवाजा अंदर से बंद था. उसने आवाज दी लेकिन अंदर से दरवाजा नहीं खुला. भाई ने हॉस्टल संचालक को बुलाया और उसने जल्दी जल्दी खिड़की का कांच तोड़ा और अंदर देखा तो छात्र फंदे से लटका था. 

इस साल अबतक 17 बच्चों ने किया सुसाइड 
कोटा में देश के कोने-कोने से स्टूडेंट्स अपना भविष्य संवारने आते हैं. इस साल जनवरी से अब तक कुल 17 छात्रों ने सुसाइड किया है. सुसाइड करने वाले अधिकतर छात्रों की उम्र 15 से 18 साल के बीच ही है. वहीं कई छात्र ऐसे हैं जिन्हें यहां आए हुए एक या दो महीने या इससे भी कम समय हुआ था. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement