scorecardresearch
 

डरा रहा है सपनों का शहर कोटा... 17 दिन में 6 सुसाइड पर प्रियंका गांधी ने जताई चिंता, की ये अपील

Kota suicide case: जनवरी 2025 में अब तक 6 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं, जिनमें से पांच छात्र इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम JEE और एक छात्रा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी NEET की तैयारी की रही थी. कोटा में सुसाइड की बढ़ती घटनाओं पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने चिंता जताई है.

Advertisement
X
कोटा में जनवरी 2025 महीने में छह छात्रों ने आत्महत्या की.
कोटा में जनवरी 2025 महीने में छह छात्रों ने आत्महत्या की.

Kota Suicide: कोटा, जो कभी छात्रों के लिए सपनों का शहर माना जाता था, आज आत्महत्या के बढ़ते मामलों से जूझ रहा है. इन घटनाओं ने शिक्षा प्रणाली और छात्रों पर बढ़ते दबाव को लेकर नई बहस छेड़ दी है. इसे लेकर कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने इसे "समूहिक आत्मनिरीक्षण" का समय बताया है.

Advertisement

शिक्षा का हब माने जाने वाला कोटा इन दिनों छात्र आत्महत्याओं के बढ़ते मामलों के कारण चर्चा में है. जनवरी 2025 में अब तक 6 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं, जिनमें से पांच छात्र इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम JEE और एक छात्रा मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी NEET की तैयारी की रही थी. 

प्रियंका गांधी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'X' (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने इन घटनाओं को "अत्यंत डरावना और हृदयविदारक" बताया. उन्होंने छात्रों पर बढ़ते दबाव और शिक्षा प्रणाली पर सवाल उठाते हुए सरकार, अभिभावकों और संस्थानों से आत्मनिरीक्षण करने और समाधान खोजने की अपील की.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "कोटा, राजस्थान में एक ही दिन में दो बच्चों के आत्महत्या का समाचार अत्यंत डरावना और हृदयविदारक है. यहां तीन हफ्ते के अंदर 5 छात्रों ने आत्महत्या की है, ये बहुत चिंताजनक है. यह समय शिक्षा के संस्थानों, अभिभावकों और सरकारों को मिलकर सोचने और आत्मनिरीक्षण करने का है कि ऐसा क्यों हो रहा है? क्या हमारे बच्चों पर इतना दबाव पड़ रहा है कि वे झेल नहीं पा रहे हैं या समूचा वातावरण उनके अनुकूल नहीं है? सरकार को इस दिशा में ठोस कदम उठाना चाहिए."

Advertisement

17 दिन में 6 सुसाइड, एक ही दिन में दो घटनाएं
इस साल कोटा में स्टूडेंट सुसाइड का पहला मामला 7 जनवरी को सामने आया. इसके बाद 8 जनवरी को एक और JEE स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली. सबसे गंभीर स्थिति 22 जनवरी को देखी गई, जब महज दो घंटे में दो छात्रों ने सुसाइड कर लिया. सुसाइड करने वाले 6 छात्रों में से 5 JEE की तैयारी कर रहे थे. एक छात्रा नीट की तैयारी के लिए कोटा में रह रही थी.

शिक्षा प्रणाली पर सवाल
प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि सरकार को बच्चों के मनोविज्ञान, शिक्षा प्रणाली और माहौल पर गहराई से अध्ययन करना चाहिए और सुधार की पहल करनी चाहिए. अब देखना होगा कि सरकार और प्रशासन इस दिशा में क्या ठोस कदम उठाते हैं.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement