scorecardresearch
 

GATE, JAM New Exam Centre: कुंभ में मची भगदड़... बदला गया GATE परीक्षा का सेंटर, प्रयागराज नहीं अब यहां होगा एग्जाम

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली ने उन उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्रों में बदलाव की घोषणा की है, जो प्रयागराज में GATE 2025 और JAM 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले थे. महाकुंभ मेला को ध्यान में रखते हुए, 1 और 2 फरवरी को प्रयागराज में आयोजित होने वाली GATE 2025 और JAM 2025 की परीक्षाएं अब उसी तारीखों पर लखनऊ में आयोजित की जाएंगी.

Advertisement
X
GATE 2025 New Exam Centre
GATE 2025 New Exam Centre

GATE 2025 New Exam Centre: प्रयागराज में महाकुंभ मेला के दौरान मौनी अमावस्या स्नान के लिए उमड़ी भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई. मौनी अमावस्या के कारण रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड पर भीड़ है. स्थिति को देखते हुए प्रयागराज में आयोजित होने वाली ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) और ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM) 2025 की परीक्षा केंद्रों को लखनऊ ट्रांसफर कर दिया गया है. जो भी छात्र गेट परीक्षा देने वाले हैं उन्हें अब एग्जाम के लिए लखनऊ जाना होगा. 

Advertisement

बता दें कि गेट परीक्षा 1 और 2 फरवरी को आयोजित की जाएगी, जबकि जेएएम परीक्षा 2 फरवरी को होगी. गेट परीक्षा का आयोजन आईआईटी रुड़की और जेएएम परीक्षा का आयोजन आईआईटी दिल्ली कर रहा है. संस्थानों ने भीड़ और भगदड़ को देखते हुए परीक्षा केंद्र लखनऊ ट्रांसफर करने का फैसला लिया है.

एक संयुक्त बयान में बताया गया कि उन्हें कई उम्मीदवारों से यह जानकारी मिली है कि 1 और 2 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं, जिससे उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परेशानी हो सकती है. बता दें कि प्रयागराज से लखनऊ की दूर 211 किलोमीटर है.

जारी हुए नए एडमिट कार्ड

GATE और JAM एडमिट कार्ड नए सिरे से जारी किए गए हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे GATE 2025 के लिए GOAPS पोर्टल - goaps.iitr.ac.in/login - और JAM 2025 के लिए JOAPS पोर्टल - joaps.iitd.ac.in/login - से नए जारी किए गए प्रवेश पत्र डाउनलोड करें.

Live TV

Advertisement
Advertisement