उत्तर प्रदेश के मदरसा बोर्ड का कहना है कि छात्रों को विदेश स्टडी और काम पर जाने के लिए पासपोर्ट ऑफिस में वेरीफिकेशन के नाम पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उनका कहना है कि मदरसा बोर्ड के छात्रों को बार-बार पासपोर्ट ऑफिस की तरफ से वेरिफिकेशन के लिए दौड़ना पड़ता है जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी हो रही है.
मदरसा बोर्ड के चेयरमैन ने इस समस्या के बारे में विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है और यह मांग की है कि वेरिफिकेशन प्रोसेस को सहूलियत वाला किया जाए. उनका कहना है कि मदरसा बोर्ड से जुड़े छात्रों की सारी डिटेल वेबसाइट पर उपलब्ध है, इसके बावजूद भी मदरसे के नाम पर जैसे छात्र वेरिफिकेशन के लिए पासपोर्ट ऑफिस पहुंचते हैं, उन्हें तुरंत वापस भेज दिया जाता है.
पासपोर्ट ऑफिस ने कही ये बात
हालांकि, पासपोर्ट ऑफिस के मुताबिक, 2018 के पहले की मार्कशीट की डिटेल्स वेबसाइट पर मौजूद ही नहीं हैं. उनका कहना है कि ऐसे में कई लोग संदिग्ध के लिए पासपोर्ट लेने आते हैं, जिनको हम वेरिफिकेशन के लिए वापस भेज देते हैं.
पेरेंट्स ने बयां किया दर्द
मदरसा बोर्ड में मिर्जापुर से आए पेरेंट्स ने अपना दर्द बताए हुए कहा, बुजुर्ग हूं इतनी दूर से आता हूं. उन्होंने कहा कि मार्कशीट की जानकारी पासपोर्ट ऑफिस को नहीं है, इस वजह से मदरसा बोर्ड दौड़ना पड़ रहा है. बार-बार ऐसे करने से सहूलियत नहीं मिल रही है.
उत्तर प्रदेश के मदरसा बोर्ड के चेयरमैन ने केंद्र को पत्र लिख कर यह बताया कि मदरसा बोर्ड के छात्र जब बाहर विदेश जाने के लिए पासपोर्ट के लिए आवेदन करते है तो उनका पासपोर्ट बनाने में देरी की जाती है, यहीं नहीं उन्हें दौड़ाया जाता है जबकि बोर्ड की वेबसाइट में सभी मार्कशीट को अपलोड किया गया है. इसके बावजूद मदरसे के छात्रों के लिए पासपोर्ट बनाने के दौरान वेरिफिकेशन प्रक्रिया को जटिल किया गया है. मदरसा बोर्ड ने इस प्रक्रिया को सरल किए जाने की बात अपने पत्र में लिखी है.
पासपोर्ट अधिकारी का बयान
पासपोर्ट अधिकारी कनिष्क शर्मा के मुताबिक, मदरसे से जुड़े छात्रों की मार्कशीट का 2018 के पहले का डेटा उपलब्ध नहीं है और इसके अलावा बहुत बार अंक पत्र में गड़बड़ियां सामने आई हैं. ऐसे में हम बोर्ड से अपील करते हैं कि ज्यादा डेटा वेबसाइट पर उपलब्ध करवाएं और चूंकि मदरसा में विदेश जाने वाले लोगों की तादाद ज्यादा है, फेक मार्कशीट लोग न लगाएं इसलिए चेकिंग की जाती और वेरिफिकेशन हमारे आफिस के लिए जरूरी है.