scorecardresearch
 

MP Board Exam 2021: मध्य प्रदेश के छात्रों को भी राहत, शिवराज सरकार ने रद्द की 12वीं की बोर्ड परीक्षा

गुजरात के बाद अब मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई है. खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका ऐलान किया है. अब सबकी नजर यूपी, राजस्थान और महाराष्ट्र बोर्ड पर टिकी है.

Advertisement
X
Madhya Pradesh 12th Board Exam Cancel
Madhya Pradesh 12th Board Exam Cancel

सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा रद्द होने के बाद राज्य बोर्ड की परीक्षाएं भी कैंसिल की जा रही हैं. हरियाणा और गुजरात के बाद अब मध्य प्रदेश की राज्य बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस फैसले का ऐलान किया है. मध्य प्रदेश के बाद अब सबकी नजर यूपी और महाराष्ट्र बोर्ड पर टिकी है.

Advertisement

सीएम शिवराज सिंह ने कहा, 'मध्य प्रदेश में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं इस वर्ष अयोजित नहीं की जाएंगी. बच्चों की ज़िंदगी हमारे लिए अनमोल है. करियर की चिंता हमलोग बाद में कर लेंगे. बच्चों पर जिस समय कोरोना का बोझ है, उस समय हम उन पर परीक्षाओं का मानसिक बोझ नहीं डाल सकते.'

उन्होंने कहा कि 12वीं बोर्ड के रिजल्ट किस आधार पर तैयार किए जाएंगे ये तय करने के लिए मंत्रियों का एक समूह बनाया गया है. जो विशेषज्ञों से चर्चा करने के बाद आंतरिक मूल्यांकन या अन्य आधारों पर विचार करेंगे और रिजल्ट का तरीका तय करेंगे. 

सीएम शिवराज ने कहा, 'हमने 10वीं बोर्ड की परीक्षा को न कराने का फैसला लिया था. 10वीं के बच्चों का परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जाएगा.'

बता दें कि बच्चों के पैरेंट्स ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से गुहार लगाई थी कि कोरोना के मद्देनजर बच्चों की स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया जाए. अब सरकार के इस फैसले के बाद बच्चों और उनके अभिभावकों राहत मिली है.

Advertisement

कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए इससे पहले मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा को रद्द कर दिया था. साथ ही 10वीं के छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन (इंटरनल असेस्मेंट) के जरिए पास करने का फैसला किया था. इस मूल्यांकिन में मिड-टर्म परीक्षा, प्री-बोर्ड, टेस्ट यूनिट्स और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार करने का निर्णय लिया गया था.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement