scorecardresearch
 

MP में 12वीं टॉपर्स को बांटी गई स्कूटी, CM मोहन यादव ने दिया 7 हजार से ज्यादा छात्रों को तोहफा

इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए सहमति देने वाले टॉपर्स के बैंक खातों में 1 लाख 20 हजार रुपए जमा किए गए हैं जबकि पेट्रोल स्कूटी चुनने वाले छात्रों को 90 हजार रुपए दिए गए हैं. चुनिंदा टॉपर्स को सांकेतिक तौर पर स्कूटी देने का कार्यक्रम मिंटो हॉल में रखा गया था.

Advertisement
X
CM mohan yadav distributed scooty to 12th class toppers
CM mohan yadav distributed scooty to 12th class toppers

मध्य प्रदेश के भोपाल में सीएम मोहन यादव ने 12वीं टॉपर्स को स्कूटी बांटी हैं. साल 2024 के 7 हजार 900 छात्रों को सीएम की तरफ से स्कूटी का तोहफा मिला है. सीएम ने भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर यह कार्यक्रम किया था. इस कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह भी मौजूद रहे. 

Advertisement

टॉपर्स से पूछी गई उनकी पसंद

साल 2023 से शुरू हुई इस योजना के तहत स्कूल शिक्षा विभाग एमपी बोर्ड में 12वीं क्लास के टॉपर्स को स्कूटी देता है. यह स्कूटी सिर्फ सरकारी स्कूलों के टॉपर्स को दी जाती हैं. स्कूटी बांटने से पहले छात्रों से उनकी पसंद भी पूछी गई थी कि उनको पेट्रोल स्कूटी चाहिए या फिर इलैक्ट्रिक. 

इलेक्ट्रिक स्कूटी चुनने वाले छात्रों को भेजे एक लाख 20 हजार रुपये

इसके बाद इलेक्ट्रिक स्कूटी के लिए सहमति देने वाले टॉपर्स के बैंक खातों में 1 लाख 20 हजार रुपए जमा किए गए हैं जबकि पेट्रोल स्कूटी चुनने वाले छात्रों को 90 हजार रुपए दिए गए हैं. चुनिंदा टॉपर्स को सांकेतिक तौर पर स्कूटी देने का कार्यक्रम मिंटो हॉल में रखा गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement