मध्य प्रदेश में स्कूलों के नए सत्र को लेकर सुझाव मांगे गए हैं. स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी विद्यार्थियों, पालकों, संस्था प्रमुखों, प्राचार्यो, शिक्षकों एवं आम नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए हैं. शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://mp.mygov.in/group-issue/suggestions-start-new-academic-session/ पर जाकर सुझाव दे सकते हैं.
शिक्षा विभाग ने प्राथमिक, माध्यमिक वर्ग के शिक्षण सत्र संचालन के लिए सुझार मांगे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किया है.
राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 12वीं परीक्षाओं को रद्द करते हुए कहा कि हमारे लिए बच्चों की जिंदगी अनमोल है. उन्होंने कहा कि इस वक्त बच्चों पर कोरोना का बेझ है ऐसे में हम उनपर और बोझ नहीं डालने चाहते.
हालांकि, अभी तक ये तय नहीं किया गया है कि कक्षा 12वीं का रिजल्ट किस आधार पर बनाया जाएगा. 12वीं का रिजल्ट बनाने के लिए मंत्रियों का एक समुह बनाया गया है. ये समुह विशेषज्ञों के साथ चर्चा कर रिजल्ट का तरीका तय करेगा. गौरतलब है कि राज्य में पहले ही कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था.
जिसके बाद तय किया गया है कि 10वीं के बच्चों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किया जाएगा. दरअसल, बच्चों के माता-पिता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से परीक्षाएं रद्द करने की मांग की थी. वहीं, दूसरी तरफ राज्य में कोरोना के केस कम होने के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है.
(गुना से विकास दीक्षित के इनपुट के साथ)