scorecardresearch
 

Covid19: कोरोना से मरने वाले अभिभावकों के बच्‍चों को मुफ्त शिक्षा, राशन और पेंशन, इस राज्‍य ने की घोषणा

Covid19 Crisis: मुख्‍यमंत्री ने कहा, "हम उन बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान करेंगे, जिन्होंने अपने माता-पिता को कोरोना महामारी में खो दिया है. उन्हें मुफ्त राशन भी प्रदान किया जाएगा, भले ही वे इसके लिए योग्य न हों."

Advertisement
X
(Representational Image)
(Representational Image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 5 हजार रुपये प्रति माह पेंशन भी देगी
  • बच्‍चों को मुफ्त राशन भी दिया जाएगा
  • शिवराज सरकार मुफ्त में शिक्षा भी दिलाएगी

Covid19 Crisis: मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज गुरुवार को घोषणा की है कि राज्‍य में जो बच्‍चे कोरोना महामारी में अपने अभिभावकों को खो रहे हैं, राज्‍य सरकार उन्‍हें मुफ्त शिक्षा, राशन और 5,000 रुपये प्रति माह पेंशन देगी. मुख्‍यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि उनकी सरकार उन लोगों का ध्यान रखेगी जिन्होंने महामारी के दौरान अपने कमाऊ सदस्यों को खो दिया. इसके अलावा, राज्य सरकार कारोबार शुरू करने के लिए भी ब्याज मुक्त ऋण लेने वालों के लिए गारंटर के रूप में खड़ी होगी.

Advertisement

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा, "हम उन बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान करेंगे, जिन्होंने अपने माता-पिता को कोरोना महामारी में खो दिया है. उन्हें मुफ्त राशन भी प्रदान किया जाएगा, भले ही वे इसके लिए योग्य न हों."

उन्होंने कहा कि COVID-19 महामारी ने कई परिवारों को बुरी तरह प्रभावित किया है. कई बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है, जबकि वृद्ध लोगों को अकेला छोड़ दिया गया है क्योंकि देखभाल करने वाले लोग स्‍वयं संक्रमण का शिकार हो गए.

मुख्‍यमंत्री शिवराज ने कहा, "हमारी सरकार ऐसे बच्चों और परिवारों के साथ खड़ी रहेगी और उन्हें हर महीने 5,000 रुपये पेंशन देगी. जो लोग इस महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, वे अब मध्य प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी हैं. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया कि मध्‍य प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है जिसने बच्चों और वृद्ध लोगों के लिए ऐसी योजना की घोषणा की है.

Advertisement
Advertisement