मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने गरीब परिवार से आने वाले प्रतिभाशाली छात्रों की फीस जमा करने का वादा किया है. साथ ही उन्होंने बेरोजगारी पर 'झूठे वादे' को लेकर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की घेराबंदी भी की.
सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को सिंगरौली में एक मेडिकल कॉलेज और कई अन्य परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने मेडिकल और इंजीनियरिंग के छात्रों को बड़ी सौगात देने का ऐलान किया है. शिवराज ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों के प्रतिभाशाली छात्रों के इंजीनियरिंग और मेडिकल कोर्स की फीस का भुगतान करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि हमने तय किया कि मप्र में हर गरीब का घर हो, कोई बेघर ना रहे.
We decided that in MP, every poor person should have a home, no one should remain homeless. BJP govt to pay engineering & medical course fees of talented students of the poor: MP CM SS Chouhan at foundation ceremony for a medical college & several other projects in Singrauli pic.twitter.com/iTYeOjHsC2
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 22, 2023
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन दिया जा रहा है. अब सरकार मेधावी बच्चों को पढ़ाने की फीस देगी. जिनकी सालाना आय 8 लाख तक है, उनके बच्चों की फीस सरकार भरेगी. उन्होंने कहा कि सिंगरौली के विकास के लिए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास, माइनिंग कॉलेज का शिलान्यास किया गया है.
सीएम शिवराज ने बेरोजगारी पर विपक्ष को घेरा और कहा, 'कांग्रेस किसानों का कर्ज माफ करने और बेरोजगारी भत्ता देने का झूठ बोलती रहती है. कमलनाथ बड़ी-बड़ी बात करते हैं. कहते हैं कि मैं रोजगार दूंगा और बेरोजगारी भत्ता दूंगा, बीच में जब उनकी सरकार थोड़े समय के लिए आई तो क्या उन्होंने बेरोजगारी भत्ता दिया? एक पैसा नहीं दिया.'
Cong keeps lying about waiving farmers' loans&giving unemployment allowance. Kamal Nath talks big, says he'll give employment & give unemployment allowances. When their govt came for a brief time in the middle, did they give unemployment allowance? They didn't give a penny: MP CM pic.twitter.com/OHCmTKRlWN
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 22, 2023