scorecardresearch
 

MP: सीएम शिवराज का बड़ा तोहफा, अब बोर्ड एग्जाम में 75% नहीं इतने अंक लाने पर मिल जाएगा लैपटॉप

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में 'लाडली बहना योजना' के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जानकारी दी कि अब 75 प्रतिशत से कम मार्क्स लाने वाले छात्र-छात्राओं को भी लैपटॉप दिया जाएगा. एमपी बोर्ड एग्जाम फरवरी 2024 में आयोजित किए जाएंगे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मध्य प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि सरकारी स्कूलों में बारहवीं कक्षा के छात्रों को परीक्षा में 60 प्रतिशत या उससे अधिक नंबर प्राप्त करने पर लैपटॉप मिलेगा. इससे पहले पहले पात्रता मानदंड 75 प्रतिशत या उससे अधिक था जोकि अब 60 प्रतिशत कर दिया गया है.  

Advertisement

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को ग्वालियर में 'लाडली बहना योजना' के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह घोषणा की. समाचार एजेंसी में आए मुख्यमंत्री के बयान में कहा गया है कि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के तीन टॉप रैंकिंग वाले छात्रों को स्कूटर मिलेंगे.

इससे पहले 20 जुलाई को, राज्य सरकार ने लैपटॉप खरीदने के लिए राज्य बोर्ड बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक लाने वाले 78,641 छात्रों के बैंक खातों में 196.6 करोड़ रुपये की राशि वितरित की थी.

दरअसल, तीन दिन पहले खरगोन में एक रैली के दौरान सीएम ने कहा था कि आपके 'मामा' (सीएम शिवराज सिंह चौहान) बच्चों की शिक्षा का समर्थन करेंगे. अगले साल, 12वीं बोर्ड परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले छात्रों को लैपटॉप मिलेंगे. इसके अलावा 'मेधावी विद्यार्थी योजना' के तहत सरकार मेडिकल, इंजीनियरिंग या प्रबंधन कॉलेजों की उच्च शिक्षा की फीस को कवर करेगी. 

Advertisement

इस घोषणा के साथ ही मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने क्लास 10वीं और 12वीं परीक्षा 2024 की तारीख भी घोषित कर दी है. एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च 2024 के बीच आयोजित होगी. पेपर की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए आप बोर्ड की ऑफि‍शियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जा सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement