Schools Reopen In Madhya Pradesh: देशभर में कोरोना के मामलों में आई गिरावट के बद अब राज्यों ने अनलॉक (Unlock) की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसी बीच मध्य प्रदेश में स्कूल खोलने (School Reopen) पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने बड़ा बयान दिया है. बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई के अंत तक 11वीं और 12वीं की कक्षाएं 50% क्षमता के साथ शुरू कर दी जाएंगी.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'बाजार खुल गए हैं. आना-जाना भी शुरू हो गया है. इसलिए सरकार 26 जुलाई से 11वीं और 12वीं के जो बच्चे हैं उनकी कक्षाएं 50% क्षमता के साथ शुरू करने जा रही है. अगस्त में महाविद्यालय के छात्र भी 50% क्षमता के साथ कॉलेज आ सकेंगे.
उन्होंने बताया कि 50% क्षमता का मतलब यह कि आधे विद्यार्थी आज जाएं, आधे विद्यार्थी दूसरे दिन आए. 15 अगस्त तक सब ठीक-ठाक रहा तो आगे और फैसला लेंगे. पहले 11वीं और 12वीं के विद्यालयों को खोल रहे हैं. उसके बाद सब कुछ ठीक रहा तो धीरे-धीरे विद्यालय और कोचिंग खोलेंगे.
मुख्यमंत्री ने बताया कि 'अभी पूरे प्रदेश में 20 के आसपास पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं और एक्टिव केस भी 250 के आसपास हैं. तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि ऑनलाइन में वैसी पढ़ाई नहीं हो पाती है जैसी होनी चाहिए, ऊपर से स्कूल संचालक भी परेशान हैं इसलिए फैसला आज नहीं तो कल होना ही था.