scorecardresearch
 

माफिया अतीक अहमद के बेटे असद की 10वीं की स्‍कूल मार्कशीट आई सामने, हर सब्‍जेक्‍ट में इतने थे नंबर

Asad School Marksheet: असद के कक्षा 10वीं के फर्स्‍ट टर्म में 700 में से सिर्फ 175 मार्क्स आए थे. वह हर सब्‍जेक्‍ट में फेल था. उसे अंग्रेजी में 100 में से 28, हिंदी में 21.5, गणित में 19, सोशल स्‍टडीज़ में 19.8 और साइंस में कुल 19 नंबर मिले थे. असद कुल 25 प्रतिशत मार्क्‍स के साथ फेल था. 

Advertisement
X
Asad Marksheet
Asad Marksheet

Asad School Marksheet: माफिया डॉन अतीक अहमद के पास अपने बच्‍चों को अच्‍छी से अच्‍छी शिक्षा देने के लिए हर जरूरी संसाधन था, मगर उसके बेटे असद के लिए पढ़ाई लिखाई जैसे कोई खास जरूरी नहीं थी. अपने स्‍कूल में उसने अपने टीचर तक से हाथापाई की थी, फिर भी अतीक अहमद के डर से स्‍कूल प्रशासन तक चुप रहता था. अब असद की कक्षा 10वीं की स्‍कूल की मार्कशीट सामने आई है, जो ये बताती है कि डॉन का बेटा भी उसी राह पर था.

Advertisement

अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन के पांचों बेटे प्रयागराज के सबसे रेप्‍यूटेड स्कूल सेंट जोसेफ कॉलेज से पढ़े हैं. सूत्रों के अनुसार, असद के एनकाउंटर के बाद जब पुलिस ने उसके तमाम डॉक्युमेंट्स वेरिफाई किए तो उसकी 10वीं की फर्स्ट टर्म की मार्कशीट भी पुलिस के हाथ लगी है. 

हर विषय में था फेल
असद की मार्कशीट से ये साफ है कि असद अहमद पढ़ाई लिखाई में बेहद कमजोर था. उसके कक्षा 10वीं के फर्स्‍ट टर्म में 700 में से सिर्फ 175 मार्क्स आए थे. वह हर सब्‍जेक्‍ट में फेल था. उसे अंग्रेजी में 100 में से 28, हिंदी में 21.5, गणित में 19, सोशल स्‍टडीज़ में 19.8 और साइंस में कुल 19 नंबर मिले थे. असद कुल 25 प्रतिशत मार्क्‍स के साथ फेल था. 

वह कभी भी समय से स्‍कूल नहीं आता था. उसे पंचुएलिटी में D, साफ-सफाई में B और कम्‍यूनिकेशन में C ग्रेड मिला था. उसके सभी विषयों में मिले मार्क्स क्‍लास में मिले एवरेज मार्क्‍स से भी कम थे. उसकी मार्कशीट पर लिखा था- Need to Work Hard in All Subjects.

Advertisement

टीचर से मारपीट कर चुका था असद
सूत्रों के अनुसार, इसी कॉलेज में एक कंपटीशन के दौरान तो असद अपने टीचर की पिटाई कर चुका है. एक गेम में हारने पर असद ने सबके सामने रेफरी को पीटा था, लेकिन अतीक और शाइस्ता के चलते आज तक कॉलेज प्रशासन ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई. असद का नाम सुनते ही टीचर्स, स्टाफ और प्रबंधन कुछ भी बोलने से इंकार कर देते थे. चेहरे पर लिखा डॉन, गैंगस्टर की तस्वीर, लखनऊ वाले फ्लैट में लोगों को पीटते वीडियो और ये मार्कशिट इस बात पर मोहर लगाते है कि असद अपने पिता अतीक अहमद के नक्शे कदम पर था.

एसटीएफ ने किया था एनकाउंटर
असद और शूटर गुलाम को 15 अप्रैल की दोपहर UP STF ने एनकाउंटर कर मार गिराया था. झांसी के पारीक्षा डैम के पास एसटीएफ और असद-गुलाम की मुठभेड़ हो गई. पुलिस की कार्रवाई में दोनों मारे गए. दोनों पर ही 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

उमेश पाल हत्‍याकांड में था वांछित अपराधी
अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम दोनो ही उमेश पाल हत्‍याकांड में वांछित अपराधी थे. उमेश पाल 2005 में हुए राजू पाल मर्डर केस के मुख्‍य गवाह थे. 24 फरवरी को प्रयागराज में दिनदहाड़े उनकी हत्‍या कर दी गई थी. माफिया डॉन अतीक अहमद ने पुलिस को दिए अपने बयान में मान लिया था कि उसने ही उमेश पाल के हत्‍याकांड की साजिश रची थी. इसके बाद से ही यूपी एसटीएफ असद और उसके साथ‍ियों की तलाश में थी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement