Varanasi School Closed: प्रयागराज महाकुंभ से काशी आने वाले भक्तों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी ने 27 जनवरी से 5 फरवरी 2025 तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. इस दौरान सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी, ताकि छात्रों की पढ़ाई में कोई रुकावट न आए. साथ ही, यदि किसी बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम हो रहे हैं, तो उन्हें बिना रुकावट के पूरा किया जाएगा. यह कदम मुख्य रूप से शहर में भारी भीड़ और यातायात की समस्या के कारण उठाया गया है, ताकि स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
वाराणसी जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ से आदेश में कहा गया कि, 'वर्तमान समय में जनपद में विशेष कर नगरीय क्षेत्रों में आवागमन की समस्या एवं भारी मात्रा में दर्शनार्थियों के आने के कारण कक्षा एक से 12 तक सभी राजकीय, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के समस्त स्कूलों को निर्देशित किया जाता है कि कृपया अपने यहां 27 जनवरी से 5 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन पठन-पाठन की व्यवस्था सुनिश्चित करें. इस दौरान यदि सीबीएसई बोर्ड अथवा यूपी बोर्ड अथवा किसी भी बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम हो रहे हो तो उनको ना रोका जाए उनको सुचारु रूप से कर लिया जाए.'