scorecardresearch
 

'मुझे पिछले जन्म का सब पता है और मुझमें भगवान दिखते हैं...' IIT बाबा ने किए एक से एक दावे

आईआईटी बाबा, यानी अभय सिंह, प्रयागराज के महाकुंभ में चर्चा का विषय बने हुए हैं. पहले आईआईटी में पढ़ाई और नौकरी करने के बाद, अब वे धर्म की राह पर हैं और इंटरनेट पर 'आईआईटी बाबा' के नाम से मशहूर हैं. उनके दावे और अनुभव हैरान करने वाले हैं, जैसे श्मशान में हड्डियां खाना और पुनर्जन्म की जानकारी. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपनी जीवन यात्रा और महादेव से प्रेरित अपने अनुभव के बारे में बताया.

Advertisement
X
आईआईटी बाबा, यानी अभय सिंह
आईआईटी बाबा, यानी अभय सिंह

प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में आईआईटी बाबा यानी अभय सिंह की काफी चर्चा हो रही है. अभय सिंह ने पहले आईआईटी में पढ़ाई की, नौकरी की, लेकिन अब वे धर्म की राह पर हैं. अब अभय सिंह इंटरनेट पर आईआईटी बाबा के नाम से फेमस हैं. आईआईटी बाबा की लाइफ के साथ ही उनके अलग-अलग दावों की भी काफी चर्चा हो रही हैं. हाल ही में उन्होंने दावा किया था कि वे श्मशान में हड्डियां भी खाते थे. इसके साथ ही उन्होंने अलग-अलग इंटरव्यू में कई बातें की हैं. अब उन्होंने आजतक से खास बातचीत की, जिसमें अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से बताए हैं. 

Advertisement

आईआईटी बाबा ने इस इंटरव्यू में कई ऐसे दावे किए हैं, जो वाकई हैरान कर देने वाले हैं. तो जानते हैं आईआईटी बाबा किन-किन चीजों के दावे करते हैं... 

महादेव की तरह लुक बदलता हूं

अक्सर बढ़ी हुई दाढ़ी में दिखाई देने वाले आईआईटी बाबा ने अब क्लीन शेव वाला लुक ले लिया है. इस लुक पर उन्होंने कहा कि मैं बदलाव करता रहता हूं. जब मैं पहले भी यात्रा में गया था तो महादेव ने कहा कि बस चलते रहना है. एक जगह पर एक ही रात रुकना है और सिर्फ आगे बढ़ना है. मैं पहले भी दो तीन महीने तक पहने तक बढ़ा लेता था और फिर कभी शेव कर लेता था. महादेव भी ऐसा करते रहते हैं तो मैं भी ऐसा ही करता हूं. 

पुनर्जन्म का सबकुछ पता है

Advertisement

अपने इंटरव्यू में उन्होंने ये भी बताया कि कई काम तो मैं पिछले जन्म में ही कर चुका हूं. मुझे पुनर्जन्म के बारे में भी सबकुछ पता है और मुझे पता है कि मैं पिछले जन्म में क्या करता था. जब उनसे पिछले जन्म के बारे में बताने के लिए कहा गया तो आईआईटी बाबा ने कहा कि मैं पहले कृष्ण था. 

मैं सपने में सवाल सॉल्व करता था

अपनी पढ़ाई के बारे में बात करते हुए आईआईटी बाबा ने कहा, 'मैं गणित के मुश्किल से मुश्किल सवाल भी हल कर देता था. एक बार स्कूल में मुझे टीचर की ओर से एक सवाल दिया गया था, जो काफी मुश्किल था. वो सवाल इतना खतरनाक था कि उसे कॉपी करना पॉसिबल नहीं था. मैंने इस सवाल को देखा और मैं सो गया और मैंने सपने में ही उसे सॉल्व कर लिया. अगले दिन जब मैंने टीचर को दिखाया तो वो हैरान रह गए.'

मुझमें भगवान दिखते हैं

साथ ही उन्होंने बताया कि लोग मुझमें भगवान देखते थे. मुझे लोग बोलते थे कि मुझे तेरे अंदर क्राइस्ट दिख रहे हैं, मुझे तेरे अंदर आदि योगी दिख रहे हैं, मुझे तेरे अंदर बटुक भैरव दिख रहे हैं. अब जब आप मुझसे मुझमें भगवान होने की पूछ रहे हैं तो आपको बता देता हूं कि सबके अंदर भगवान है. बस ये दिक्कत रहती है कि सबके अंदर भगवान है तो पता क्यों नहीं चलता है.

Advertisement

हड्डियां खाने का किया था दावा

द लल्लनटॉप को दिए गए एक इंटरव्यू में अभय ने बताया कि जब वह शमशान में साधना करने गए थे, तो उन्होंने वहां क्या-क्या किया था. उन्होंने यह भी बताया कि एक बार तो उन्होंने शमशान में जाकर हड्डियां भी खाई थीं. जब उनसे इसके पीछे की वजह पूछी गई, तो उन्होंने बताया कि एक बार वह एक अघोरी बाबा से मिले थे, इसके बाद उन्होंने श्मशान में साधना करने का निर्णय लिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement