MSBSHSE Maharashtra 10th, 12th Board 2022: महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने घोषणा की है कि 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले तक अपने एग्जामिनेशन फॉर्म जमा कर सकेंगे. इसके लिए छात्रों से कोई लेट फीस भी नहीं मांगी जाएगी. इसकी जानकारी शिक्षामंत्री ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के माध्यम से दी. जो छात्र एग्जाम फॉर्म जमा करने से किसी कारणवश छूट गए थे, वे अब बगैर लेट फीस के फॉर्म जमा कर सकेंगे.
शिक्षामंत्री ने कहा, 'MSBSE की कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्र अब बिना किसी विलंब शुल्क के लिखित परीक्षा से एक दिन पहले तक अपने परीक्षा फॉर्म जमा कर सकेंगे. लेट फीस में पूरी छूट दी गई है. तकनीकी दिक्कतों के कारण किसी भी छात्र को बोर्ड परीक्षा देने से चूकना नहीं चाहिए.'
बता दें कि हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) के लिए लिखित परीक्षा 4 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित की जाएगी, जबकि सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (SSC) की परीक्षाएं 15 मार्च से 24 अप्रैल के बीच होंगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी- सुबह 10:30 से दोपहर 2 बजे तक और शाम को 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक. बोर्ड ने एग्जाम की डेटशीट भी जारी कर दी है जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं.