scorecardresearch
 

कोरोना संक्रमित छात्रों के लिए जून में होंगे स्‍पेशल एग्‍जाम, शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने की घोषणा

Maharashtra Board Exam 2021: राज्‍य शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने जानकारी दी है कि राज्‍य के कोरोना संक्रमित छात्रों के लिए जून में स्‍पेशल एग्‍जाम कराया जाएगा जो सप्लिमेंट्री या कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम से अलग होगा.

Advertisement
X
Varsha Gaikwad (File Photo)
Varsha Gaikwad (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बोर्ड परीक्षाएं तय शेड्यूल पर ही आयोजित होंगी
  • 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अप्रैल में शुरू होनी हैं

Maharashtra Board Exam 2021: महाराष्‍ट्र राज्‍य की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ ने पहले तो यह जानकारी दी है कि सोशल मीडिया पर चल रही बार्ड परीक्षाओं के स्‍थगित होने की खबर गलत है. इसके साथ उन्‍होंने यह भी जानकारी दी कि राज्‍य के कोरोना संक्रमित छात्रों के लिए जून में स्‍पेशल एग्‍जाम कराया जाएगा जो सप्लिमेंट्री या कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम से अलग होगा.

Advertisement

महाराष्‍ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के चलते कई जिलों में स्‍कूल बंद किए गए हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही थीं कि बोर्ड परीक्षाएं स्‍थगित की जा सकती हैं. इस पर एजुकेशन मिनिस्‍टर Varsha Gaikwad ने कहा है कि बोर्ड परीक्षाएं तय शेड्यूल पर ही आयोजित होंगी तथा ऑफलाइन माध्‍यम में ही आयोजित की जाएंगी. 

उन्‍होंने टि्वटर के माध्‍यम से यह जानकारी भी दी कि जो छात्र कोरोना संक्रमण या कंटेनमेंट जोन में होने के कारण परीक्षा नहीं दे पाएंगे, उनके लिए जून में स्‍पेशल एग्‍जाम आयोजित किए जाएंगे. संबंधित स्‍कूल ऐसे छात्रों की जानकारी बोर्ड को देंगे. स्‍पेशल एग्‍जाम के लिए कोई अलग फीस नहीं ली जाएगी तथा यह एग्‍जाम सप्लिमेंट्री या कम्‍पार्टमेंट एग्‍जाम से अलग होंगे. 

वर्षा गायकवाड़ इससे पहले घोषणा कर चुकी हैं कि कक्षा 12वीं (HSC) के लिए ओरल और प्रैक्टिकल परीक्षाएं 05 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि लिखित परीक्षा 23 अप्रैल से 21 मई तक होंगी. वहीं 10वीं कक्षा (SSC) की ओरल और प्रैक्टिकल परीक्षाएं 12 से 28 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी, जबकि लिखित परीक्षा 29 अप्रैल से 20 मई तक होंगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement