scorecardresearch
 

Class 10th Board exam Cancelled: 11वीं में एडमिशन के लिए होगा कॉमन एंट्रेंस एग्‍जाम, इस राज्‍य ने लिया फैसला

Class 10th Board Exam Cancelled: राज्य ने उच्च न्यायालय को जानकारी दी कि 11वीं कक्षा में प्रमोशन पाने के लिए छात्रों के लिए एक वैकल्पिक CET (कॉमन एंट्रेंस टेस्‍ट) आयोजित किया जाएगा. सभी बोर्ड के छात्रों को प्रीमियर कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की अनुमति होगी.

Advertisement
X
Class 10th Board Exam Cancelled:
Class 10th Board Exam Cancelled:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राज्‍य में 10वीं के बोर्ड एग्‍जाम रद्द हो चुके हैं
  • छात्र बगैर एग्‍जाम के भी 11वीं में प्रमोट होंगे

Class 10th Board Exam Cancelled: कक्षा 10वीं की परीक्षा रद्द करने के महाराष्‍ट्र राज्य के फैसले को चुनौती देने वाली जनहित याचिका को गुरुवार (03 जून) को वापस ले लिया गया है. राज्य ने उच्च न्यायालय को जानकारी दी कि 11वीं कक्षा में प्रमोशन पाने के लिए छात्रों के लिए एक वैकल्पिक CET (कॉमन एंट्रेंस टेस्‍ट) आयोजित किया जाएगा. सभी बोर्ड के छात्रों को प्रीमियर कॉलेजों में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की अनुमति होगी.

Advertisement

मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति जी एस कुलकर्णी की खंडपीठ ने महामारी के कारण राज्य में कक्षा 10 (SSC) की बोर्ड परीक्षा रद्द करने के राज्य सरकार के 19 अप्रैल के फैसले को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर सुनवाई की. राज्‍य के CET आयोजित करने के निर्णय के बाद याचिका को वापस ले लिया गया.

पुणे के एक प्रोफेसर धनंजय कुलकर्णी ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने के राज्य सरकारों के फैसले को चुनौती देते हुए एक जनहित याचिका दायर की थी. गुरुवार को, महाराष्ट्र के महाधिवक्ता, आशुतोष कुंभकोनी ने अदालत को सूचित किया कि राज्य CET को एक विकल्प के रूप में प्रदान कर रहा है. ऐसे छात्र, जो आगे की पढ़ाई के लिए एक बेहतर कॉलेज में एडमिशन पाना चाहते हैं, वे CET में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

सुनवाई के दौरान, अदालत ने याचिकाकर्ता से पूछा कि क्या परीक्षा के दौरान छात्र Covid19 ​​​​से संक्रमित होते हैं, क्‍या वह जिम्मेदारी लेंगे. मुख्य न्यायाधीश दत्ता ने कहा, "कोविड की दूसरी लहर अधिक घातक है. पूरे देश में परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. हमें क्यों हस्तक्षेप करना चाहिए."

 

Advertisement
Advertisement