Online Exams: महाराष्ट्र के हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन मिनिस्टर उदय सामंत ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और उनके 13 सरकारी विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने के निर्णय पर चर्चा की. बैठक के बाद, सामंत ने बताया कि राज्यपाल ने निर्णय को अपनी मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि बैठक में मूल्यांकन की प्रक्रियाओं और रिजल्ट की घोषणा पर भी चर्चा की गई है.
कोरोनाच्या पार्श्वभूमीवर आज @maha_governor मा. @BSKoshyari यांच्यासोबत बैठक संपन्न.यावेळी, राज्यातील अकृषि विद्यापीठातील व महाविद्यालयातील १८ वर्षावरील सुमारे ३६ लक्ष विद्यार्थ्यांचे लसीकरण, परीक्षा ऑनलाईन पद्धतीने घेणे व शैक्षणिक वर्ष वेळेत सुरू करण्यासंदर्भात चर्चा करण्यात आली. pic.twitter.com/UsuUeE7nul
— Uday Samant (@samant_uday) April 24, 2021
उन्होंने कहा, "बैठक के दौरान, राज्य में गैर-एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में 18 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 36 लाख छात्रों के वैक्सीनेशन, ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने और समय पर शैक्षणिक वर्ष शुरू करने के बारे में चर्चा की गई." उन्होंने कहा कि गढ़चिरौली में गोंडवाना विश्वविद्यालय अन्य विश्वविद्यालयों से पहले ही ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने में कामयाब रहा है. जबकि यह माना जा रहा था कि ऐसा करना एक "भौगोलिक चुनौती" होगा.
महाराष्ट्र में बेकाबू कोरोना महामारी को देखते हुए ही परीक्षाओं को ऑनलाइन आयोजित करने का फैसला लिया गया है. राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान भी कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में आने के बाद से बंद हैं. बोर्ड परीक्षाएं भी महामारी के चलते स्थगित की जा चुकी हैं. इस समय महाराष्ट्र देश में कोरोना की सबसे बुरी मार झेल रहा राज्य है.