Maharashtra SSC Result 2021: महाराष्ट्र की राज्य शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने जानकारी दी है कि इस वर्ष की 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट 9वीं के रिजल्ट के आधार पर तैयार होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि रिजल्ट जून के अंत तक जारी किए जाने की पूरी कोशिश की जाएगी. इसके अलावा जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, उनके लिए बाद में एग्जाम देने की सुविधा मौजूद रहेगी.
इससे पहले, कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए, महाराष्ट्र बोर्ड ने Maharashtra SSC 2021 बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी. परीक्षाएं 28 अप्रैल से 21 मई, 2021 तक आयोजित की जानी थीं जिन्हें बाद में रद्द कर दिया गया था. CBSE बोर्ड के 10वीं के एग्जाम रद्द करने के फैसले के बाद ही महाराष्ट्र समेत कई स्टेट बोर्ड ने अपनी परीक्षाएं रद्द कर दी थीं.
बोर्ड ने मौजूदा Covid-19 परिस्थिति को देखते हुए महाराष्ट्र कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा को भी स्थगित कर दिया था. हालांकि, बोर्ड ने कहा है कि जून 2021 में महामारी की स्थिति की समीक्षा के बाद कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. किसी भी अन्य अपडेट के लिए स्टूडेंट्स महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट अथवा आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर नज़र बनाकर रखें.