scorecardresearch
 

'मैं झुकेगा नहीं' एटिट्यूड से मिली JEE Advanced में सफलता, AIR 9 महित ने बताया सक्‍सेस मंत्रा

JEE Advanced Topper: AIR 9 रैंक होल्‍डर महित ने कहा, 'चुनौतीपूर्ण पेपर के बावजूद, मैंने अपना मनोबल बनाए रखा. ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा के डायलॉग 'मैं झुकेगा नहीं' एटिट्यूट के साथ मैंने तैयार की. जब भी तनाव महसूस होता, यह फिल्‍म देखता था.' महित ने 3 साल तक जी-तोड़ मेहनत के बाद ये मुकाम पाया है.

Advertisement
X
AIR 9 Mahit Gadhiwala
AIR 9 Mahit Gadhiwala

सूरत के महित गढ़ीवाल ने जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) कॉमन मेरिट लिस्ट में 9वां स्थान हासिल किया है. एक डेंटिस्‍ट माता-पिता के 18 वर्षीय बेटे महित का हमेशा से बीटेक की डिग्री हासिल करने का सपना था. आईआईटी प्रवेश परीक्षा में उनका स्कोर 360 में से 285 था. इंडिया टुडे एजुकेशन के साथ बातचीत में उन्‍होंने अपनी तैयारी के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि तैयारी के लिए किन रणनीतियों का इस्तेमाल किया और कैसे उन्होंने इतना अच्छा स्कोर किया. 

Advertisement

तैयारी की रणनीति
सूरत के रहने वाले महित कहते हैं, 'मैं जेईई एडवांस के अपने रिजल्‍ट से बहुत संतुष्ट हूं. ऐसा लगता है कि सभी 3 वर्षों की कड़ी मेहनत का मुझे अच्‍छा परिणाम मिला है.' उन्‍होंने कहा, 'पिछले तीन वर्षों से जेईई एडवांस्ड में अच्छी रैंक हासिल करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा हूं. मैंने थ्योरी को कवर किया, बहुत सारे सवालों के जवाब दिए और कई टेस्ट सीरीज दी. इसी के चलते मेरी तैयारी बेहतर होती चली गई.'

तैयारी का टाइम टेबल
महित ने बताया, 'मैं सुबह 7 बजे उठता था और एक घंटे (शारीरिक और मानसिक फिटनेस के लिए) व्यायाम करता था. इसके बाद मेरी क्‍लासेज़ होती थीं जिसके बाद मैं सेल्‍फ स्‍टडी करता था. रिलैक्‍स करने के लिए, मैं हर दिन 40-45 मिनट के लिए एक फिल्म या कोई वेब सीरीज़ देखता था. अपनी पूरी 3 साल की यात्रा के दौरान उतार-चढ़ाव हमेशा थे, लेकिन पूरी प्रक्रिया में अनुशासन बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती थी.'

Advertisement

सोशल मीडिया से रखी दूरी
महित ने बताया, 'मैंने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी. मैंने अपनी शंकाओं को दूर करने के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया. इसके अलावा, मैंने मनोरंजन के लिए यूट्यूब वीडियो देखे. बाकी, शेड्यूल इतना टाइट था कि किसी और सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म का इस्‍तेमाल करने का समय ही नहीं मिला.'

ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा से थे प्रभावित
उन्‍होंने कहा, 'चुनौतीपूर्ण पेपर के बावजूद, मैंने अपना मनोबल बनाए रखा. ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा के डायलॉग 'मैं झुकेगा नहीं' एटिट्यूट के साथ मैंने तैयार की. जब भी तनाव महसूस होता, यह फिल्‍म देखता था. महित अब अपने भविष्य की पढ़ाई के लिए काफी आश्वस्त हैं और IIT बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की पढ़ाई के अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं. 

(नई दिल्‍ली से दिव्‍या चोपड़ा की रिपोर्ट)

किस कोर्स की करना चाहते हैं पढ़ाई, हमें बताएं...

 

Advertisement
Advertisement