वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि अगर तीसरी लहर नहीं आई तो राज्य में दीवाली के बाद स्कूल खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह महाराष्ट्र और केरल में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. पूजा के बाद हम यह योजना बनाएंगे कि अगर तीसरी लहर नहीं आई तो दिवाली के बाद हम चाहते हैं कि स्कूल खुल जाएं हालांकि, यह स्थिति पर निर्भर करता है.
बता दें कि कोरोना का कहर थमने के साथ ही कई राज्यों में स्कूलों और कॉलेजों को भी फिर से खोला गया है. वहीं, कुछ राज्य संभावित तीसरी लहर के खतरों को देखते हुए अभी भी एहतियात बरत रहे हैं. इन सबके बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी राज्य में स्कूलों को खोले जाने को लेकर बात की. ममता बनर्जी ने कहा कि हम दुर्गा पूजा के बाद एक बार फिर स्कूलों को खोल सकते हैं.
ममता बनर्जी ने कहा कि अच्छी तरह से स्थिति का जायजा लेने के बाद सभी कोविड प्रोटोकॉल फॉलो करते सैनिटाइजेशन करके दुर्गा पूजा के बाद स्कूल फिर से खोल सकते हैं. सरकार ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अगर तीसरी लहर (Third Wave) आती है तो हमें अपने फैसले पर फिर से विचार करना पड़ सकता है.
स्कूल खोलने को लेकर नोबेल विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने कहा है कि कोविड-19 महामारी के बीच स्कूल परिसरों को फिर से खोलने पर हो रही चर्चा का तत्काल कोई जवाब नहीं है. सेन ने एक ऑनलाइन कार्यक्रम में कहा कि स्कूलों के बंद रहने से बच्चों को बहुत नुकसान हो रहा है, लेकिन अगर स्कूल फिर से खुलते हैं तो उनके स्वास्थ्य की चिंताओं को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. वहीं यूपी और उत्तराखंड में भी 23 अगस्त से स्कूल कॉलेज और टेक्निकल इंस्टीट्यूट खोलने का आदेश पहले ही जारी किया गया था, हालांकि यूपी में 23 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया, इसलिए स्कूलों को कल से खोला जाएगा.